स्टीव स्मिथ (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के चोटिल होने के बाद कप्तान का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी है। चैंपियंस ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करेंगे। 12 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया ने इसकी घोषणा कर दी है। पहले ऐलान हुई टीम से पांच खिलाड़ियों को बाहर किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को बाहर किया है। मार्कस के अलावा बाकी खिलाड़ियों को चोटिल होने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया गया है। जबकि मार्कस स्टोइनिस कुछ दिन पहले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इन पांच खिलाड़ियों की जगह सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तनवीर संघा को शामिल किया गया।
Introducing our 15-player squad for the 2025 ICC #ChampionsTrophy 👊 pic.twitter.com/Rtv20mhXAW — Cricket Australia (@CricketAus) February 12, 2025
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तेद गेंदबाजी की तिकड़ी नहीं देखने मिलेगी। तीनों तेज गेंदबाज स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा अब नाथन एलिस, सीन एबॉट और स्पेंसर जॉनसर पर होगा। वहीं मार्कस स्टोइनिस की जगह तनवीर संघा को और मिचेल मार्श की जगह जेक फ्रेजर मैकगर्क को शामिल किया गया है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टीव स्मिथ के अगुवाई में इस टीम में पांच खिलाड़ियों का बदलाव किया है। हालांकि इस टीम में उपकप्तान किसी को नहीं बनाया गया है। पांच खिलाड़ियों के बदलाव के बाद भी इस टीम में कई स्टार खिलाड़ी है। ट्रेविस हेड, मैक्सवेल, जम्पा जैसे विजेता खिलाड़ी मैच का रूख आसानी से पलट सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा और फिर 25 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे ग्रुप बी मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा। ऑस्ट्रेलिया का अंतिम ग्रुप चरण मैच 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में होना है।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।