श्रीलंका महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Sri Lanka Women’s Team Announced for the T20 Series vs India: भारत के खिलाफ 21 दिसंबर को शुरू हो रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। चमारी अट्टापट्टू की कप्तानी में घोषित 15 सदस्यीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम के ऐलान के बाद श्रीलंका महिला टीम इस टी20 सीरीज के लिए बुधवार को भारत रवाना हो गई है।
श्रीलंका ने अपनी टीम में 17 साल की स्पिनर शशिनी गिम्हानी, 23 साल की तेज गेंदबाज काव्या कविंदी और 19 साल की रश्मिका सेवंदी को शामिल किया है। युवा खिलाड़ियों को मौका देना अगले टी20 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है। 39 साल की स्पिनर इनोका राणावीरा को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी (35), उदेशिका प्रबोधनी (39), सुगंधिका कुमारी (33), और अचिनी कुलसूर्या (34) को बाहर रखा गया है।
24 साल की तेज गेंदबाज सीमर मल्की मदारा, जिन्होंने इस साल वनडे में प्रभावी गेंदबाजी की थी। उसे टीम में जगह दी गई है। मलशा शेहानी, जो तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी करती हैं। उन्हें भी टीम में जगह दी गई है। वहीं इस टीम में शशिनि गिम्हानी को शामिल किया गया है।
शशिनि गिम्हानी की विशेषता है कि वे दोनों हाथों से स्पिन गेंदबाजी करती हैं। हालांकि बाएं हाथ से कलाई से स्पिन करना उनकी खासियत है। उन्होंने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से इस टीम में अपनी जगह बनाई है। वह पांच अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में छह विकेट ले चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले इटली का बड़ा फैसला, कप्तान जो बर्न्स टीम से बाहर; वेन मैडसेन को मिली कमान
श्रीलंका गेंदबाजी में नई प्रतिभाओं की तलाश में है। बल्लेबाजी क्रम ज्यादा अनुभवी है। हसिनी परेरा, विशमी गियुनारत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा और कविशा दिलहारी जैसी खिलाड़ी हाल में संपन्न वनडे विश्व कप का हिस्सा थीं। कौशिनी नुथ्यांगना विकेटकीपर की भूमिका में होंगी।
इस टी20 सीरीज के पहले दो मैच 21 और 23 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे, जबकि बाकी तीन मैच 26, 28 और 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में होंगे। इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है।
चमारी अटापट्टू (कप्तान) हर्षिता समाराविक्रमा (उपकप्तान) हसिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मधुशानी, काव्या कविंदी, मल्की मदारा, रश्मिका सेवंदी।