अनिकेत वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
ग्वालियर: मध्य पद्रेश प्रीमियर लीग का 11वां मुकाबला रीवा जगुआर्स और भोपाल लेपर्ड्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज अनिकेत वर्मा की अब एमपीएल 2025 में भी शानदार पारी देखने को मिली। आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले अनिकेत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रीवा जगुआर्स के गेंदबाजों को रिमांड पर रखा। हालांकि अनिकेत के शतक के नजदीक पहुंचते ही बारिश शुरू हो गई और मुकाबला फिर नहीं हो सका।
अनिकेत को सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 30 लाख में शामिल किया था। उन्होंने आईपीएल के दौरान ही कई दमदार पारियां खेलकर अपने आप को साबित किया। अब आईपीएल खत्म होने के बाद राज्य का टी20 लीग खेलते हुए करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अनिकेत ने 46 गेंदों पर 91 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। शतक पूरा होने से पहले ही बारिश आ गई और मैच का मजा किरकिरा कर दिया। बारिश के चलते इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा।
भोपाल लेपर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश आने से पहले भोपाल लेपर्ड्स ने 15.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए थे। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। शिवांग कुमार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। उसके बाद यश दुबे भी 7 रन बनाकर चलते बने। तीसरा विकेट 37 के स्कोर पर गिरा। हर्ष दीक्षित 14 रन बनाकर आउट हो गए।
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद अनिकेत वर्मा ने हिमांशु शिंदे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। इस दौरान अनिकेत वर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद हिमांशु शिंदे 46 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के लगाए। हिमांशु के आउट होने के बाद गौतम रघुवंशी भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अरशद खान जैसे क्रीज पर आएं ही थे कि बारिश शुरू हो गई। उसके बाद आगे का खेल नहीं हो सका। दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया।
IPL में नहीं, इस टूर्नामेंट में दिखा मैक्सवेल का रौद्र रूप; 13 गगनचुंबी छक्कों के साथ मचाई तबाही
आईपीएल 2025 में अनिकेत वर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 166.20 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली। आईपीएल में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 74 रन का था।