वांडिले ग्वावु (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान में वनडे ट्राई सीरीज 2025 के तहत खेले गए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में एक हैरान करने वाला वाकया हुआ। जिसके देखकर हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गई। जिसके बाद हर कोई ये जानने में जुट गया कि भला ये भी हो सकता है या ये रूल के खिलाफ है।
दरअसल, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु ही मैदान पर फील्डिंग करने पहुंच गए। जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए। इस ट्राई सीरीज में ये दृश्य देखकर अब हर तरफ इसकी ही चर्चा है रही है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई कोच लाइव मैच में मैदान पर आया हो।
🚨 ONE OF THE RARE INCIDENT IN CRICKET 🚨
– South African fielding coach is currently fielding in the match against New Zealand at Lahore. pic.twitter.com/ajo4GQDoe3
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 10, 2025
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए। लेकिन इतने बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम का हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अपनी टीम को हारते देख साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु खुद ही मैदान पर फील्डिंग करने उतर आए। हालांकि उनके आने से भी कोई फायदा नहीं हुआ। न्यूजीलैंड ने चार विकेट खोकर 48.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई कोच मैदान पर आया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और कोच जेपी डुमिनी भी कोचिंग के दौरान मैदान में फील्डिंग कर चुके हैं। उन्होंने 2024 में आयलैंड के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान पर आए थे। जहां उन्होंने शानदार डाइन लगाकर बेहतरीन फील्डिंग की थी।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के 35 वर्षीय फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु ने साउथ अफ्रीका के लिए एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। उन्हें मई 2024 में व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए बतौर फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया था। जब से वह टीम के साथ फील्डिंग कोच के तौर पर मौजूद हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 305 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने चार विकेट खोकर 48.4 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका की संभावनाओं को खत्म कर दिया। उन्होंने 113 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 14वां शतक है।