दक्षिण अफ्रीका (सौजन्य-एक्स @ICC)
शारजाह: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच चल रहे वनडे मैच की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया और अफगानिस्तान को 2-1 से रोके रखा। हालांकि, सीरीज अफगानिस्तान के नाम रही, जो अफगानिस्तान ने 2-1 से जीत ली।
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके अफगानिस्तान को श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने से रोका दिया। एडेन मार्कराम की नाबाद 69 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
अफगानिस्तान की टीम इससे पहले 34 ओवर में सिर्फ 169 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान ने श्रृंखला 2-1 से जीती। दक्षिण अफ्रीका की अनुभवहीन टीम शुरुआती दो मैच में 106 और 134 रन पर सिमट गई थी। लेकिन, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर धीमी पिच पर मार्कराम ने अच्छी पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
एडेन मार्कराम की नाबाद 69 रन की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
Aiden Markram shines as South Africa pull off a consolation win 👊#AFGvSA 📝: https://t.co/vBSs6PXo6h pic.twitter.com/fEPfdnlCSB
— ICC (@ICC) September 22, 2024
यह भी पढ़ें- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय गेंदबाजों के तारीफों के बांधे पुल, बताया खतरनाक, देखे वीडियो
अफगानिस्तान के लिए पिछले मैच के शतकवीर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 94 गेंद में 89 रन की पारी खेली। टीम का शीर्ष आठ में शामिल कोई अन्य बल्लेबाज हालांकि 10 रन से अधिक नहीं बना पाया। इनमें से तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एएम गजनफर ने 15 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, नकाबयोम्जी पीटर और एंडिले फेहलुकवायो ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाजों टोनी डिजॉर्जी (26) और कप्तान तेम्बा बावुमा (22) तथा रीजा हेंड्रिक्स (18) के विकेट 19वें ओवर में 80 रन तक गंवा दिए।
यह भी पढ़ें- Chess Olympiad: भारत को स्वर्ण पदक दिलाने और टीम को जिताने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे गुकेश
इसके बाद मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 26) ने चौथे विकेट के लिए 90 रन की अटूट साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। मार्कराम ने 67 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके मारे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)