कगिसो रबाडा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का आगाज 07 नवंबर से होने वाला है और यह सीरीज 14 नवंबर तक चलने वाली है। इस सीरीज में चार मैच खेले जाने हैं। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका जाने वाली है। ऐसे में इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को इस सीरीज में जगह नहीं मिली। जबकि इस सीरीज के लिए एडेन मार्करम को कप्तानी सौंपी गई है।
वहीं इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सूर्या अब तक टीम इंडिया के स्थाई टी20 कप्तान के रूप में दिखाई दिए हैं। ऐसे में फैंस अब उन्हें ही भारत के टी20 का कप्तान मान रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 02 नवंबर को खत्म होगा। रबाडा इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में जारी आईसीसी रैंकिंग में रबाडा नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बने। लेकिन टी20 सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 Retention: दिल्ली कैपिटल्स की रिटेन लिस्ट से कटा ऋषभ पंत का पत्ता, ये खिलाड़ी टीम में रहेंगे बरकरार!
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी एडेन मार्करम अफ्रीका की अगुवाई कर रहे हैं और उन्हें टी20 सीरीज के लिए भी अफ्रीका का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज और डेविड मिलर जैसे कुछ पुराने और अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में नजर आए।
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रेयान रिकेल्टन, एंडिले सिमेलाने, ट्रिस्टन स्टब्स।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यस्क, आवेश खान, यश दयाल।