सिदरा अमीन (फोटो-सोशल मीडिया)
Sidra Amin Create History: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में सिदरा अमीन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। सिदरा अमीन ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके साथ ही सिदरा अमीन भारतीय महिला टीम के खिलाफ छक्का लगाने वाले पहली पाकिस्तानी बैटर बन गई है।
पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने 106 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान सिदरा ने 9 चौके और 1 छक्के लगाए। यह स्कोर भारत के खिलाफ किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी का सर्वक्षेष्ठ स्कोर है। इससे पहले भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड निदा डार के नाम था। निदा डार ने 2013 में कटक में खेले गए वनडे मुकाबले में 68 रनों की पारी खेली थी। वहीं नैन अबीदी ने भी 2013 में ही भारत के लिए 60 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय महिला टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की केवल तीन महिला बैटर ही अर्धशतक लगाने में कामयाब हो सकी है। 2013 में कटक वनडे के दौरान दो बैटरों ने अर्धशतक लगाया था और अब वर्ल्ड कप के मुकाबले के दौरान सिदरा अमीन ने अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा अब तक खेले गए 12 वनडे मुकाबले में किसी भी पाकिस्तानी बैटर ने अर्धशतक नहीं लगाया है।
स्कोर | खिलाड़ी का नाम | स्थल (वेन्यू) | वर्ष |
---|---|---|---|
81 | सिदरा अमीन | कोलंबो (RPS) | 2025 |
68* | निदा डार | कटक | 2013 |
60 | नैन अबीदी | कटक | 2013 |
पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने सभी विकेट खोकर 247 रन बनाए। भारत के लिए प्रतिका रावल ने 31, स्मृति मंधाना ने 23, हरलीन देओल ने 46, हरमनप्रीत कौर ने 19, जेमिमा रोड्रिग्स ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25, स्नेह राणा ने 20 और ऋचा घोष ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा सादिया इकबाल ने 2, फातिमा सना ने 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: IND W vs PAK W: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, कोलंबो में 88 रन से दी मात
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की महिला टीम 159 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन सिदरा अमीन ने बनाए। सिदरा अमीन ने 81 रनों की पारी खेली। उसके अलावा नतालिया परवेज ने 33 और सिद्रा नवाज ने 14 रन बनाए। इन तीन बैटरों के अलावा कोई बैटर दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। भारत के लिए क्रांति गौड़ ने 3, दीप्ति शर्मा ने 3 और स्नेह राणा ने 3 विकेट चटकाए। भारत ने इस मुकाबले को 88 रनों से जीतकर वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है।