शुभमन गिल और साई सुदर्शन (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईपीएल के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। इसके साथ गुजरात टीम की सलामी जोड़ी शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। आईपीएल में ऐसा पहला बार हुआ जब किसी टीम ने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा बिना विकेट गंवाए किया है।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 200 या उससे अधिक के लक्ष्य का पीछा करने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 2022 में टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेटों से हराया था।
कराची में इंग्लैंड के खिलाफ बाबर और रिजवान नाबाद रहे थे। पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। इस मैच में बाबर आजम ने 66 गेंदों में 110 रनों नाबाद पारी खेली थी। वहीं रिजवान ने 51 गेंदों में 88 रन बनाए थे।
इससे पहले आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 2012 में नमन ओझा और डेविड वार्नर ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बिना विकेट खोए 189 रन बनाए थे। वहीं भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ 184 रनों का पीछा करते हुए रिकॉर्ड बनाया था।
गिल और साई के तूफान में उड़ी दिल्ली, गुजरात IPL 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात की टीम ने इसी साल दो बार 200 या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया है। गुजरात के लिए इस मैच में साई सुदर्शन ने 108 और शुभमन गिल ने 93 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस का ये अब तक का सबसे सफल रन चेज है। गुजरात ने दो बार 200 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया है। एक बार अहमदाबाद और एक कल दिल्ली में।
210* – केएल राहुल और क्यू डी कॉक (एलएसजी) बनाम केकेआर, 2022
210 – शुभमन गिल और साई सुदर्शन बनाम सीएसके, 2024
205* – शुभमन गिल और साई सुदर्शन बनाम डीसी, 2025*
185 – जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर बनाम आरसीबी, 2019