बाबर आजम और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Basit Ali On Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज खत्म होते ही कप्तान शुभमन गिल की रणनीति और फैसलों को लेकर बहस तेज हो गई। बतौर कप्तान गिल इस सीरीज में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए, जिसके चलते उनकी आलोचना सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर खुलकर बयान दिए हैं। उनका मानना है कि गिल दबाव के क्षणों में सही फैसले नहीं ले पाए और टीम को संभालने में नाकाम रहे। यही वजह रही कि भारत सीरीज में बढ़त लेने के बाद भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सका।
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गिल की कप्तानी उन्हें शान मसूद जैसी लगी। बासित अली के मुताबिक कप्तान को मैदान के बाहर से मिलने वाले संदेशों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गिल को अभी कप्तानी सीखने की जरूरत है और इसके लिए उन्हें ‘स्कूल जाकर सीखकर आने’ की सलाह दी।
इसके बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भी शुभमन गिल पर निशाना साधा। अकमल ने कहा कि गिल की कप्तानी में मैदान पर सोच स्पष्ट नजर नहीं आई। उन्होंने इसकी तुलना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से करते हुए कहा कि 2018 में बाबर आजम को कप्तान बनाना भी एक जल्दबाजी भरा फैसला था, जिसकी गलती अब भारत दोहरा रहा है।
कामरान अकमल ने खास तौर पर बल्लेबाजी क्रम को लेकर शुभमन गिल के फैसलों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि गंभीर टी20 क्रिकेट में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों की जोड़ी अहम होती है। ऐसे में जब बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, तब कोहली के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाजों को भेजना समझ से परे था। अकमल का मानना था कि जडेजा को रेड्डी से पहले भेजा जाना चाहिए था, ताकि बाएं हाथ के बल्लेबाज का बेहतर इस्तेमाल हो सके।
ये भी पढ़ें: Ind vs NZ सीरीज खत्म होते ही गिल ने बदला अपना मिशन, अब इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे दम; नोट कर लें तारीख
वनडे सीरीज की शुरुआत भारत ने शानदार जीत के साथ की थी। पहले मुकाबले में दमदार प्रदर्शन के बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया सीरीज आसानी से अपने नाम कर लेगी। हालांकि, न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच में जोरदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। निर्णायक मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने दबाव में बेहतर खेल दिखाया और भारत को हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली।