शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill Breaks Virat Kohli’s Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गिल ने विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
शनिवार 26 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड खेले जा रहे मुकाबले की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 37 रन बनाते ही यह मुकाम हासिल किया। गिल ने दूसरी पारी के 17वें ओवर में जोफ्रा आर्चर को चौका लगाकर यह कारनामा किया। 2016 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के दौरान कोहली ने कुल पांच मैच खेले और दो शतकों और दो अर्द्धशतकों की मदद से 655 रन बनाए। अब गिल विराट कोहली से आगे निकल गए हैं।गिल ने नाम इस सीरीज के 4 मुकाबले में 3 शतकों के साथ 658 रन हो गए हैं। अभी गिल को एक और मुकाबला खेलना है।
इंग्लैंड के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है। 2024 में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने पांच मैचों में कुल 712 रन बनाए थे। जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ने और नंबर 1 का स्थान हासिल करने के लिए गिल को मौजूदा मैच में 55 रन और बनाने होंगे।
यह भी पढ़ें: एशिया कप का शेड्यूल हुआ आउट, जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
किसी भारतीय कप्तान द्वारा किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। 1978-79 में भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान गावस्कर ने छह मैच खेले और 732 रन बनाए। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मौजूदा टेस्ट की दूसरी पारी में कम से कम 114 रन बनाने होंगे। भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड भी गावस्कर के नाम है। 1971 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर गावस्कर ने अजीत वाडेकर की कप्तानी वाली टीम के लिए चार मैचों में 774 रन बनाए थे।