श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: टी20 मुंबई लीग की धमाकेदार आगाज हो चुकी है। इस लीग में कई भारतीय टीम के खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस लीग में भारतीय टीम के सीमित ओवरों के दो प्रमुख सितारों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें श्रेयस अय्यर की टीम सोबो मुंबई फाल्कंस ने सूर्यकुमार यादव की ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट को हराकर मुकाबला को जीत लिया। श्रेयस अय्यर की टीम ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीता।
सोबो मुंबई फाल्कंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जिगर सुरेंद्र राणा 7 गेंदों में अपना खाता भी नहीं खोल सके और पवेलियन लौट गए। वहीं उनके साथ बल्लेबाज सिद्धांत अधतराव ने एक छोर संभाले रखा और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया।
सलामी बल्लेबाज सिद्धांत अधतराव को अंत में सुर्यांश शेडगे का साथ मिला। दोनों के बीच लगभग अर्धशतकीय साझेदारी हुई। सिद्धांत अधतराव ने 53 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यांश ने 21 गेंदों पर तेजतर्रार 49 रन बनाए। इस दौरान सूर्यांश ने 3 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं नाइट्स के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। वो 1 रन बनाकर आउट हो गए। नाइट्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। मुंबई फाल्कंस के लिए सिद्धार्थ राउत ने 1, निखिल गिरी ने 1, कार्तिक मिश्रा ने 1, यश ने 1 और विनायक ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई फाल्कंस की टीम 19.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर मुकाबले को जीत लिया। मुंबई फाल्कंस के लिए अगकृष रघुवंशी ने 25 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। उसके बाद ईशान मुलचंदानी ने 11, श्रेयस अय्यर ने 13 रन बनाए। अंत में विनायक भोईर ने 33 और आकाश पारकर ने 30 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। नाइट्स के लिए गेंदबाजी करते हुए हितेश कदम ने 2, परीक्षित वलसांगकर ने 1, यश चाव्हान ने 1 और ऋषिकेश भूषण ने 1 विकेट चटकाए।