श्रेयस अय्यर (सोर्स- एक्स)
नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर वो खिलाड़ी हैं, जो जुबान से नहीं अपने काम से लोगों को जवाब देते हैं। उनके फैंस अक्सर बीसीसीआई पर ये आरोप लगाते हैं कि बोर्ड अय्यर के साथ नाइंसाफी कर रही है। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के ऐलान के बाद को मानो फैंस की ये बात ज्यादातर लोगों को सही भी लगने लगी है। ऐसे में अब एक बार फिर से अय्यर बीसीसीआई के साथ केकेआर को भी अपने काम से जवाब देने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जिस तरह से पंजाब किंग्स प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर तो उनके फैंस को यकीन होने लगा है कि वह इस बार पंजाब को आईपीएल ट्रॉफी दिया सकते हैं। जिससे केकेआर को अपने फैसले पर जरूर पछतावा होने वाला है, या फिर ये कहा जा सकता है कि पछतावा हो भी रहा होगा।
दरअसल, आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता ने अपने चैंपियन कप्तान अय्यर को ही रिलीज कर दिया था। जिसके बाद प्रीति जिंटा की टीम ने उन पर दांव लगाया, जो सही भी साबित हुआ। 11 साल बाद पंजाब ने ना केवल प्लेऑफ में जगह बनाई, बल्कि टॉप-2 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। जिससे केकेआर को तो करारा जवाब मिल गया है।
वहीं, शानदार फॉर्म में होने के बाद भी अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया में शामिल नहीं किया। सवाल करने पर मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि उनके लिए मौजूदा टीम में जगह नहीं है। ऐसे में अब उनके फैंस का मानना है कि जब अय्यर आईपीएल की ट्रॉफी जीत जाएंगे तो बीसीसीआई को भी बेहतरीन जवाब मिल जाएगा।
हालांकि, ये बात तो कई लोगों ने मानी है कि श्रेयस अय्यर जुबान से नहीं अपने काम से हर किसी को बेहतरीन जवाब दे रहे हैं। क्योंकि रणजी में शानदार फॉर्म होने के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल ना करना कई लोगों को ये बात हजम नहीं हुई है। जिससे सिलेक्शन कमेटी पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं।