श्रेयस अय्यर (सौजन्यः बीसीसीआई एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम मैनेजमेंट को अपने बल्ले से मुंहतोड़ जवाब दिया है। अय्यर ने रणजी ट्रॉफी मैच में लाजवाब डबल सेंचुरी जड़कर केकेआर के मैनेजमेंट को इस बात का एहसास कराया है कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है।
29 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रणजी में मुंबई और ओडिशा के बीच खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए केकेआर के साथ साथ अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। अय्यर ने 228 गेंदों में 233 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 24 चौके और 9 छक्के भी जड़े।
🚨 DOUBLE HUNDRED BY SHREYAS IYER…!!! 🚨
– Iyer smashed his double century at 100 Strike Rate, fearless striker. 🥶 pic.twitter.com/fURfGOXEWc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2024
आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने बीसीसीआई को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी थी। केकेआर की तरफ से सौंपी गई लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम न होना फैंस के लिए शॉकिंग था। फैंस को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान को मैनेजमेंट रिलीज कर देगा।
इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ भी शतक लगाया था। लेकिन वह अपने कंधे को आराम देने के लिए त्रिपुरा के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। अब उन्होंने एक बार फिर वापसी की है और शतक लगाने में भी सफल रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में 190 गेंदों पर 142 रनों की पारी खेली। उस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े थे। इस शतक के लिए उन्हें 11 महीने का इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- आईपीएल के बाद अब WPL 2025 के लिए टीमों ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, जानिए कौन-कौन हुआ रिलीज
जानकारी के लिए बता दें कि श्रेयस अय्यर को लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। वह हालिया घरेलू सीजन में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे और न ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसे में वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं ताकि भारतीय टीम में वापसी कर सकें।