शेन वॉर्न (फोटो-सोशल मीडिया)
Shane Warne Birthday: दुनिया के महान लेग स्पिनर और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत गेंदबाज शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट चटकाए। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। आज 13 सितंबर के दिन शेन वॉर्न को जन्मदिन के मौके पर याद किया जा रहा है। शेन वॉर्न का जन्म 13 सितंबर 1969 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में हुआ था।
उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई दिग्गजों की नींद हराम कर दी थी। उन्हें स्पिन का जादूगर भी कहा जाता है। उन्होंने अपनी कला से लेग स्पिन गेंदबाजी में जान फूंक दी थी। साल 1992 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने वाले वॉर्न ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब छकाया। वॉर्न की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ ने पूरी दुनिया को हैरान किया। आईपीएल में बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स को पहली ट्रॉफी दिलाने वाले वॉर्न मैदान के बाहर भी अपने व्यक्तित्व के चलते सुर्खियों में रहे।
वॉर्न का अंतरराष्ट्रीय करियर जनवरी 1992 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू हुआ था। अपने डेब्यू मुकाबले में वह सिर्फ एक विकेट ही ले सके थे, लेकिन इसी साल दिसंबर में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेले अपने पांचवें टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट झटककर दुनिया को अपने हुनर का अहसास कराया।
शेन वॉर्न का करियर जून 1993 में उस समय बदल गया, जब उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग को एशेज सीरीज में ऐसी गेंद फेंकी, जिसे ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ कहा गया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर यह गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच होकर इतनी जबरदस्त टर्न हुई कि सीधे ऑफ स्टंप से जा टकराई। इस गेंद से वॉर्न रातों-रात क्रिकेट जगत में सुपरस्टार बन गए। माइक गेटिंग और अंपायर तक समझ नहीं पाए कि गेंद ने इतना टर्न कैसे ले लिया। यह दृश्य आज भी क्रिकेट फैंस के जेहन में ताजा है।
यह भी पढ़ें: जब तूफान में फंसे सचिन तेंदुलकर, जंगल में उतारना पड़ा विमान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मुकाबलों में 708 विकेट चटकाए। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) हैं। वॉर्न ने अपने करियर में 37 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए। वनडे में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 194 मैचों में 293 विकेट लिए। घरेलू क्रिकेट में वॉर्न ने 301 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 1319 विकेट, जबकि 311 लिस्ट-ए मैचों में 473 विकेट अपने नाम किए।
साल 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हुई, तो वॉर्न को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया। अनुभवी खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही टीम को वॉर्न ने न सिर्फ नेतृत्व दिया, बल्कि पहला ही सीजन जीतकर चैंपियन बना दिया। उनकी कप्तानी को क्रिकेट इतिहास की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में गिना जाता है।
4 मार्च 2022 को शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। महज 52 साल की उम्र में उनका इस तरह जाना पूरे खेल जगत के लिए एक बड़ा झटका था। उनकी मृत्यु के बाद क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर युवा खिलाड़ियों तक, सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।