रविचंद्रन अश्विन (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और न्यूजीलैंड के बीचे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 235 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है। मैच में भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का जादू देखने को मिला लेकिन दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों का दबदबा रहा। रवींद्र जडेजा ने पांच कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि वॉशिंगटन सुंदर भी चार विकेट लेने में सफल रहे। हालांकि, आर अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब न्यूजीलैंड की पूरी टीम ऑलआउट हो गई, तब भी अश्विन एक भी विकेट नहीं ले पाए।
यह भी पढ़ें:- रविंद्र जडेजा की जादुई गेंद ने किया कमाल, उड़ गया उड़ गया स्टंप और टॉम ब्लंडेल भी रह गए हैरान, देखें वीडियो
वानखेड़े की पिच पर जहां जडेजा और सुंदर की घूमती गेंदों के आगे कीवी बल्लेबाज पस्त नजर आए, वहीं 14 ओवर का स्पेल डालने के बावजूद आर अश्विन की झोली खाली रही। दस में से 9 विकेट स्पिनरों ने लिए, लेकिन अश्विन की फिरकी का जादू नहीं चल सका। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब न्यूजीलैंड की पूरी पारी खत्म होने के बाद भी अश्विन एक भी विकेट नहीं ले पाए। इससे पहले जब भी टेस्ट में भारत के खिलाफ पूरी कीवी टीम एक पारी में ऑलआउट होती हुई, तो अश्विन के खाते में विकेट ज़रूर आया था।
अश्विन को भले ही कोई विकेट नहीं मिला हो, लेकिन उनके जोड़ीदार रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी से कीवी बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचाया। जड्डू अपनी घूमती गेंदों की वजह से न्यूजीलैंड के लिए अनसुलझा रहस्य साबित हुए। जडेजा ने कहर बरपाते हुए मेहमान टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विल यंग और डेरिल मिशेल जैसे बल्लेबाज भी जड्डू के फिरकी जाल में फंस गए।
22 ओवर के स्पेल में जडेजा ने 65 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जड्डू ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही जडेजा अब भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। मैच में तीसरा विकेट लेते ही भारतीय स्पिनर ने जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया। जडेजा के नाम अब कुल 314 विकेट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs NZ: सर जडेजा ने पहली पारी में आधी कीवी टीम निपटाकर रच दिया इतिहास, जहीर खान और इशांत शर्मा को छोड़ा पीछे