PSL में हेयर ड्रायर के बाद गोल्ड प्लेटेड iPhone 16 Pro (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने आईपीएल की बराबरी करने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत आज से 10 पहले किया था। इस साल पीएसएल का 10 सीजन खेला जा रहा है। जहां से लगातार कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। पीएसएल की वजह से पाकीस्तान की जमकर बेइज्जती भी हुई है, क्योंकि इस लीग में खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए हेयर ड्रायर दिया जा रहा था। लेकिन, अब पाकिस्तान अमीर हो गया है।
कंगाल पाकिस्तान का हाल हर कोई जानता है। दुनियाभर में हाथ फैलाते घूमने की आदत होने की वजह से पाकिस्तान की काफी फजीहत भी होती रही है। पीएसएल की वजह से भी पाकिस्तान की जमकर आलोचना हुई है। क्योंकि, इस टी20 लीग में खिलाड़ी अगर शानदार प्रदर्शन करता है तो उसे कभी हेयर ड्रायर दिया गया तो कभी ट्रिमर दिया गया, लेकिन अब पीएसएल 2025 में अजूबा देखने मिला।
दरअसल, पीएसएल में मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। लेकिन, इस मुकाबले से पहले ही लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को एक खास गिफ्ट और महंगा मिला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Lahore Qalandars’ captain Shaheen Afridi receives a personalised 24K gold-plated iPhone 16 Pro as a gift. I hope this idea doesn’t get copied in the IPL now 🇵🇰🇮🇳🙏🏽 pic.twitter.com/ZiXSTl9qxA — Farid Khan (@_FaridKhan) April 21, 2025
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सोने का आईफोन गिफ्ट की है। शाहीन को गोल्ड प्लेटेड आईफोन 16 प्रो मिला है। उन्हें अब तक खेल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए यह तोहफा दिया गया है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि पीएसएल 2025 में शाहीन अफरीदी ने अब तक तीन मैच खेले हैं। उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले मुकाबले में एक भी सफलता नहीं लगी, लेकिन क्वेटा के खिलाफ 6 विकेट और कराची के खिलाफ तीन विकेट ले चुके हैं। तीन मुकाबलों में उन्होंने 5 विकेट झटके हैं।