तिलक वर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Sanju Samson: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि टीम की इस शानदार सफलता के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए यह सीरीज किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हो रही है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले खुद को साबित करने का यह उनके पास बड़ा मौका था, लेकिन वह इसे भुनाने में पूरी तरह नाकाम नजर आए हैं। अब हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि संजू का प्लेइंग-11 में बने रहना मुश्किल हो सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज संजू सैमसन के लिए निर्णायक मानी जा रही थी। लेकिन पहले टी20 में वह सिर्फ 10 रन बना सके, दूसरे मुकाबले में महज 6 रन उनके खाते में आए और तीसरे टी20 में तो वह खाता भी नहीं खोल पाए। लगातार तीन मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन ने न सिर्फ संजू की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, बल्कि टीम मैनेजमेंट की चिंता भी साफ तौर पर बढ़ी है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन बेहद जरूरी होता है, जो संजू इस सीरीज में नहीं दिखा पाए हैं।
संजू सैमसन की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ती दिख रही हैं क्योंकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की टीम में वापसी की चर्चा तेज हो गई है। तिलक चोट के कारण फिलहाल बाहर हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह पांचवें टी20 या फिर वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों तक पूरी तरह फिट होकर लौट सकते हैं। तिलक की वापसी से भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है।
तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में प्लेइंग-11 में शामिल किए गए ईशान किशन ने अपने मौके का भरपूर फायदा उठाया है। ईशान शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और लगातार आक्रामक पारियां खेलकर टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए ईशान को बाहर करना आसान फैसला नहीं होगा। उनकी मौजूदा फॉर्म संजू सैमसन की राह और मुश्किल बनाती दिख रही है।
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा भारत के लिए…कीवी गेंदबाजों की धुलाई देख इरफान पठान ने लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
संभावित रणनीति के तहत तिलक वर्मा की वापसी पर ईशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है, जबकि तिलक को मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 या 4 पर उतारा जा सकता है। इस समीकरण में संजू सैमसन के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनती नजर नहीं आ रही है। संजू के पास यह आखिरी मौका था कि वह खुद को वर्ल्ड कप के लिए पहली पसंद साबित करें, लेकिन खराब प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है।