संजू सैमसन (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल जा रहा है। इस मैच में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा है, लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है। पहले टी20 में शतक जड़ने के बाद दूसरे टी20 में संजू सैमसन जीरो पर आउट हो गए हैं। जिसकी वजह से वह बड़ा रिकॉर्ड बनाने से भी चूक गए हैं।
दरअसल, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। जिसके बाद उनके पास इतिहास रचने का मौका था, लेकिन वह दूसरे मुकाबले में वह जीरो पर ही आउट हो गए। जिसकी वजह से उन्होंने सुनहरा मौका गंवा दिया।
Sanju Samson dismissed for a 3 ball duck. pic.twitter.com/Buw1P6dzDB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 111 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनकी अच्छी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 107 रन बनाए। इस तरह से वह भारत की तरफ से लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन फिर उनके पास अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करने का मौका था। अगर वह इस मुकाबले में भी शतक लगा देते तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में लगातर तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में रिंकू सिंह के साथ नहीं हो रहा सही बर्ताव! पूर्व दिग्गज ने मैनेजमेंट की जमकर लगाई क्लास
जानकारी के लिए बता दें कि संजू सैमसन ने साल 2015 में भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने टीम की तरफ से 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 701 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन रहा है। वहीं, वह 16 वनडे मैच भी खेल रहे हैं। ओवरऑल टी20 क्रिकेट पर नजर डालें तो संजू के नाम 7048 रन दर्ज हैं।