महिला फैन को लगी चोट (सौ. से सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क : भारत ने साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे टी-20 के दौरान संजू सैमसन ने जब एक छक्का लगाया तो बॉल स्टेडियम में बैठी महिला फैन के चेहरे पर जा लगी। जैसे ही बल्लेबाजी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज को यह महसूस हुआ तो तत्काल हाथ हिलाकर सॉरी बोला।
आपको बता दें कि संजू सैमसन ने 10वें ओवर की पहली बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने ट्रिस्टन स्टबस को लगातार दो गेंदों पर 2 सिक्स लगाए। ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने डीप मिड-विकेट की ओर सिक्स लगाया तो वह गेंद स्टेडियम में बैठी एक महिला फैन के चेहरे पर जा लगी। इसके बाद संजू ने क्रीज से ही फैन से माफी मांगी।
Sanju Samson immediately apologized to the fan after his six accidentally struck her
pic.twitter.com/7mACXAxquw— ICT Fan (@Delphy06) November 15, 2024
आपने देखा होगा इस ओवर में संजू सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी की थी और कुल 21 रन बना डाले थे। संजू ने इस दौरान केवल 28 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। उसको बाद अपनी सेंचुरी भी पूरी की। भारत की ओर तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने नाबाद सेंचुरी लगाकर स्कोर 283 रन तक पहुंचाया। जवाब में अफ्रीका टीम केवल 148 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया ने 135 रन से हरा कर चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली।