संदीप शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। राजस्थान रॉयल्स के इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी टीम ने मुल्लांपुर की पिच को बेहतर तरीके से पढ़ा और बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया।
संदीप शर्मा ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा नहीं था लेकिन टीम ने 205 रन बनाकर शानदार काम किया। इस विकेट पर पंजाब को बड़े लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया। राजस्थान के 205/4 के जवाब में पंजाब सिर्फ़ 155/9 रन ही बना सका और उसे आईपीएल 2025 में पहली हार का सामना करना पड़ा। संदीप शर्मा ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए और रॉयल्स की जीत में अमूल्य योगदान दिया।
संदीप ने कहा कि इस पिच पर बैक-ऑफ लेंथ स्किड हो रही थी और कम रह रही थी। हमने दूसरी टीम को गेंदबाजी करते देखा। मुझे लगता है कि हमने दूसरी टीम की तुलना में पिच को ज़्यादा तेज़ी से पढ़ा। टाइम-आउट के दौरान भी हमारी यही योजना थी। हमने उन बल्लेबाजों से बात की जो हमारे अंदर खेल रहे थे। हमने उनसे फीडबैक लिया कि किस गेंद को हिट करना मुश्किल है या किस गेंद को बाउंड्री बॉल में बदलना मुश्किल है।
संदीप ने राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद संवाददाताओं से जोफ्रा आर्च को लेकर कहा कि हम सभी जानते हैं कि जोफ्रा विश्व स्तरीय गेंदबाज है। वह टीम में जो कौशल जोड़ता है उसका कोई सानी नहीं है। बहुत कम खिलाड़ी ऐसा कर पाते हैं। आर्चर ने शुरुआती ओवर में प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया। जिसके बाद बाकी के गेंदबाजों के लिए ये काम थोड़ा आसान हो गया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संदीप ने कहा कि हमारे टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों को विश्वास था कि जिस दिन वह एक ओवर में एक विकेट या दो ओवर में दो विकेट हासिल कर लेगा उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा। वह दुनिया के उन गेंदबाजों में शामिल है जिनका सामना करना बहुत मुश्किल होता है। टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ उसका प्रदर्शन भी बेहतर होता जाएगा।