जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध होंगे। दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में 2 जुलाई से खेला जाएगा। बुमराह की उपलब्धि को लेकर भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा कि बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए अभी तक उपलब्ध हैं। बुमराह को इस सीरीज में पांच में केवल तीन मैच ही खेलने हैं।
टेन डोशेट ने कहा कि बुमराह खेल के लिए उपलब्ध हैं। हमने पहले से ही योजना बनाई थी कि वह पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। उनके पास पिछले टेस्ट के बाद रिकवरी के लिए आठ दिन का समय था, लेकिन हमें उनकी फिटनेस, कार्यभार और पिच की स्थिति जैसे कई कारकों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना है। तकनीकी रूप से वह फिट हैं, लेकिन हमने यह तय नहीं किया है कि वह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं।
उन्होंने आगे बताया कि यह निर्णय इस बात पर भी निर्भर करेगा कि हम इन 4 मैचों को कैसे मैनेज कर सकते हैं। हम यह भी देख रहे हैं कि लॉर्ड्स, मैनचेस्टर या ओवर के मैचों के लिए उन्हें रोककर रखे। उन्हें संभालकर रखना ज्यादा बेहतर होगा। वह पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने रविवार को अभ्यास किया और आज भी हल्की प्रैक्टिस की। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है और उनके तीसरे टेस्ट में वापसी की संभावना है।
पहले टेस्ट में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पहली पारी में पांच विकेट झटके थे, जिससे टीम को छह रनों की मामूली बढ़त मिली थी। हालांकि, दूसरी पारी में वह विकेट लेने में नाकाम रहे और इंग्लैंड ने 371 रनों का लक्ष्य पांच विकेट बाकी रहते हुए मुकाबले को जीत लिया।
भारतीय टीम प्रबंधन पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बुमराह को पूरे पांच मैचों में नहीं खिलाया जाएगा, ताकि उनके कार्यभार को संतुलित रखा जा सके। कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर दोनों ने संकेत दिया था कि यह निर्णय सीरीज के दौरान परिस्थितियों के अनुसार लिया जाएगा।
इंग्लैंड का दिग्गज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर, प्लेइंग-11 में नहीं मिला मौका
बुमराह की गैरमौजूदगी में बाकी गेंदबाजों का काम बढ़ जाएगा। ऐसा भी है कि बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजी कमजोर नजर आती है। पहले मैच में शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसी तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी पहले टेस्ट में अपेक्षित प्रभाव नहीं छोड़ सकी और इंग्लैंड को लगातार रन बनाने का अवसर मिला।