इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। बर्मिंघम में खेले जाने में इस मैच में इंग्लैंड ने कोई बदलाव नहीं किया है। जोफ्रा आर्चर को इस मुकाबले से पहले टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें अभी प्लेइंग में जगह नहीं दी गई है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण एजबेस्टन में सोमवार के अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बन पाए। जिसके बाद उन्हें इस टेस्ट मैच के प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को कहा कु तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण आज 30 जून, सोमवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड टेस्ट टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं होंगे। उनके कल (मंगलवार) टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है।
आर्चर पिछले कई वर्षों से अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी से संबंधित चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच चार साल पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था। अभी उन्हें वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए भी जीत का कॉम्बिनेशन बरकरार रखा है। टीम मैनेजमेंट कोई बदलाव नहीं करना चाहती है, क्योंकि सभी तेज गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी।
ECB ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर गलत किया, दोस्त के अपमान पर भड़के पूर्व खिलाड़ी
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है। इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 371 रन बनाने थे। जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से बना लिए। 5 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने इस मुकाबले को जीत लिया। अब दूसरा मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा।
We're ready to do it all again at @Edgbaston on Wednesday! 🏟 😍
— England Cricket (@englandcricket) June 30, 2025
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।