रुतुराज गायकवाड़ (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस टीम के लिए रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है। गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एक वाकया देखा जिसके बाद वो अंपायर पर आग बबूला हो गए। पुणे में महाराष्ट्र और सर्विसेज का मुकाबला खेला जा रहा था। मैच के दूसरे दिन सेना ने बढ़त हासिल कर ली है। महाराष्ट्र की पारी के दौरान कप्तान अंकित बावने के आउट होने पर बहुत विवाद हुआ। जिसको लेकर रुतुराज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके तीखे सवाल पूछे हैं।
अंपायर के फैसले से नाराज रुतुराज गायकवाड़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लाइव मैच में इसे कैसे आउट दे दिया गया। कैच के लिए अपील करना भी बेहद शर्मनाक है। रुतुराज द्वारा शेयर किए वीडियो में दिख रहा है कि अंकित ने गेंद को डिफेंस किया और गेंद दूसरी स्लिप की तरफ गई लेकिन गेंद सीधा उनके हाथ में पहुंचने के बजाय जमीन पर छूकर हाथ में गई। जिसके बाद अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया। इसको देखते ही रुतुराज ने अंपायर की अलोचना कर दी।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पूर्व खिलाड़ी ने गंभीर को बताया- कैसा होना चाहिए कोच, चैपल और कुंबले भी रहे थे नाकाम
Ruturaj Gaikwad unhappy with a umpire's horrible decision pic.twitter.com/L1AOjvHWQF
— Div🦁 (@div_yumm) November 7, 2024
सर्विसेज ने पहली पारी में 293 रन बनाए। जिसमें सूरज वशिष्ट ने 79, शुभम रोहिल्ला ने 67, रवि चौहान ने 59, रजत पालीवाल ने 57 रन बनाए। चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। महाराष्ट्र के लिए हितेश वालुंज ने 5 विकेट चटकाए। वहीं महाराष्ट्र ने पहली पारी में 185 रन ही बना सकी। जिसमें अंकित बावने ने 73, सचिन दास ने 30, अजिम काजी ने 19 रन बनाए। सेना के लिए अमित शुक्ला ने 7 विकेट लेकर मुकाबले में बढ़त बना ली।
108 रनों की पहली पारी में मिली बढ़त के बाद दूसरी पारी में सेना ने 15 रन बिना किसी नुकसान के बना लिया है। अब उसके पास 123 रनों की बढ़त हो गई है। अभी रणजी ट्रॉफी में दो दिनों का खेल बाकी है।
यह भी पढ़ें : संन्यास लेने के बाद भी नई तकनीक को सीखना चाहते हैं जेम्स एंडरसन, IPL खेलकर दुनिया के लिए बनेंगे मिसाल