RR Vs GT Highlight Updates, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दे दी है। इस मुकाबले में 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। इससे पहले गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए राजस्थान के सामने 210 रन का टोटल दिया। इस स्कोर को राजस्थान ने 2 विकेट खोकर 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर किया।
वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने यूसुफ पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ा। यूसुफ पठान ने आईपीएल में 37 गेंदों में शतक लगाया था। लेकिन इस मुकाबले में 35 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने पठान का ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए हैं।
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज इस मुकाबले में 209 रन का बचाव करने में नाकामयाब रहे। इस मुकाबले में ज्यादार गेंदबाजों ने 15 से भी ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए। मोहम्मद सिराज 12.00, ईशांत शर्मा 18.00, वाशिंटन सुंदर 18.50, प्रसिद्ध कृष्णा 11.80, करिम जनत 30.00 और साई किशोर ने 16.00 की इकोनॉमी के साथ रन दिए। राशिद खान को छोड़कर गुजरात के सभी गेंदबाज टीम की हार का कारण बने।
Special. Scintillating. Suryavanshi 🙌✨ For his record-smashing 1⃣0⃣1⃣(38), Vaibhav Suryavanshi is adjudged the Player of the Match 🩷 Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/RQA5hxmTXE — IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
28 Apr 2025 11:02 PM (IST)
आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले को राजस्थान ने 8 विकेट जीत लिया है। राजस्थान के लिए इस जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी रहे। उन्होंने मुकाबले में 38 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की पारी खेली।
28 Apr 2025 10:47 PM (IST)
राजस्थान को मुकाबले में नितीश राणा के रूप में दूसरा झटका लग चुका है। इस दौरान नितीश को स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर कप्तान रियान पराग आए हैं। अब राजस्थान को जीत के लिए 36 गेंद में 27 रन की जरूरत है।
28 Apr 2025 10:37 PM (IST)
वैभव सूर्यवंशी ऐतिहासिक पारी खेलकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन चुके हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 38 गेंदों 101 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ 60 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं। अब राजस्थान को जीत के लिए 40 रन की जरूरत है।
Match 47. WICKET! 11.5: Vaibhav Suryavanshi 101(38) b Prasidh Krishna, Rajasthan Royals 166/1 https://t.co/HvqSuGhrbl #RRvGT #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
28 Apr 2025 10:19 PM (IST)
वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल गुजरात के गेंदाबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। इस वक्त राजस्थान का स्कोर 8 ओवर के बाद 108 रन पहुंच चुका है। जबकि टीम ने एक भी विकेट नहीं खोया है। इस वक्त वैभव सूर्यवंशी 59 पर तो यशस्वी जायसवाल 44 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने मजह 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
Age: 1⃣4⃣
Power: Unreal 💪Maiden #TATAIPL Fifty for Vaibhav Suryavanshi and also the fastest this season in just 1⃣7⃣ deliveries🫡#RR 87/0 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/qY7jVvJSYc
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
28 Apr 2025 09:19 PM (IST)
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के सामने 209 रन का स्कोर रखा है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाए। राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 84 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी शानदार फिफ्टी लगाई। वहीं, राजस्थान के लिए इस मुकाबले में ज्यातार गेंदबाज महंगे साबित हुए। राजस्थान के लिए महेश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए। वहीं, संंदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिला।
Innings Break!
Another 🔝 performance with the bat sees #GT put 2⃣0⃣9⃣ on the board!
Will #RR chase it down in front of their home crowd? 🤔
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGhrbl#TATAIPL | #RRvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/GiIRj4Iv0e
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
28 Apr 2025 09:14 PM (IST)
अंतिम ओवर की दूसरी गेंद में जोफ्रा आर्चर ने राहुल तेवतिया को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है। मुकाबले में राहुल तेवतिया ने 9 रन बनाए। इस मैच में गुजरात बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है।
Match 47. WICKET! 19.2: Rahul Tewatia 9(4) lbw Jofra Archer, Gujarat Titans 202/4 https://t.co/HvqSuGgTlN #RRvGT #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
28 Apr 2025 09:03 PM (IST)
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल जबरदस्त पारी खेलकर महेश तीक्षणा का शिकार बन चुके हैं। उन्होंने मुकाबले में 50 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए।
28 Apr 2025 08:26 PM (IST)
गुजरात टाइंटस को मुकाबले में शानदार शुरुआत के बाद साई सुदर्शन के रूप में 93 के स्कोर पर पहला झटका लग चुका है। इस मैच में साई सुदर्शन ने 39 रन बनाए। दूसरी तरफ कप्तान शुभमन गिल 55 के स्कोर पर क्रीज में मौजूद हैं।
Match 47. WICKET! 10.2: Sai Sudharsan 39(30) ct Riyan Parag b Maheesh Theekshana, Gujarat Titans 93/1 https://t.co/HvqSuGgTlN #RRvGT #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
28 Apr 2025 08:14 PM (IST)
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस वक्त गिल 48 और सुदर्शन 37 रन पर खेल रहे हैं। वहीं, 9.1 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 88-0 है।
Opening the gates in style! 🤝
Shubman Gill and Sai Sudharsan once again set the tone with a blazing start 💪#GT are 53/0 at the end of the powerplay.
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGhrbl#TATAIPL | #RRvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/gjWqxIpAoU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
28 Apr 2025 07:20 PM (IST)
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।
Match 47. RR XI: Y.Jaiswal, V.Suryavanshi, N.Rana, R.Parag (c), D.Jurel (wk), S.Hetmyer, W.Hasaranga, J.Archer, M.Theekshana, S.Sharma, Y.Singhhttps://t.co/HvqSuGgTlN #RRvGT #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
28 Apr 2025 07:19 PM (IST)
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
Match 47. GT XI: S.Gill (c), S. Sudharsan, J. Buttler (wk), W. Sundar, S. Khan, R.Tewatia, K. Janat, R.Khan, S.Kishore, M. Siraj, P. Krishna https://t.co/HvqSuGhrbl #RRvGT #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
28 Apr 2025 07:18 PM (IST)
राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। अब राजस्थान की टीम के लिए गुजरात को कम से कम स्कोर पर रोकना जरूरी होगा, क्योंकि प्लेऑफ के लिहाज से जीत उसके लिए बेहद जरूरी है। वहीं, शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस अपनी जीत वाली लय को बरकरार रखना चाहेगी।
🚨 Toss 🚨@rajasthanroyals won the toss and opted to field first against @gujarat_titans.
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/Es2Tkr64WT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
28 Apr 2025 07:15 PM (IST)
राजस्थान में होने वाले इस मैच में बारिश के कारण बाधा पड़ने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक कुल 59 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। 59 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 38 मैच अपने नाम किया है।
28 Apr 2025 07:15 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 6 में गुजरात टाइटंस को जीत मिली है। वहीं एकमात्र मुकाबले में राजस्थान जीत हासिल करने में सफल रही है। हेड टू हेड मुकाबले में गुजरात का पलड़ा भारी है। वहीं इस सीजन में भी गुजरात का पहला भारी ही है। अब ऐसे में देखना होगा कि राजस्थान इस आंकड़े को कैसे कम करती है।
28 Apr 2025 07:14 PM (IST)
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच हाई स्कोर वाली नहीं रही है और इस पर 170-180 के बीच के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया गया है। क्योंकि विकेट में उछाल की कमी है तथा लंबी स्क्वायर बाउंड्रीज हैं, जिससे गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला बराबरी का हो जाता है। इस पिच पर बल्लेबाजों को पहले बल्लेबाजी करते हुए या दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने के लिए विकेट को समझते हुए धैर्य से बल्लेबाजी करने की जरूरत है।