रोहित शर्मा और मिचेल सैंटनर (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में 17 साल के आयुष ने डेब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया। ऐसा लग रहा था कि मानों आयुष म्हात्रे भी वैभव सूर्यवंशी की तरह ड्रेंसिग रूम से सेट होकर आए थे। आयुष ने पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला। लेकिन उसके बाद ताबड़तोड़ खाते में रन जमा करने शुरू कर दिए।
म्हात्रे ने दूसरी गेंद को जमीन के रास्ते सीमा रेखा के पार भेजा, तीसरी और चौथी गेंद को हवाई रास्ते से बाउंड्री लाइन के बाहर। 4 गेंदों में वह 17 के स्कोर पर पहुंच गए। इसके बाद 5वीं गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं लिया लेकिन 6वीं गेंद को फिर से बाउंड्री के बाहर भेजते हुए अपना स्कोर 21 पे पहुंचा दिया।
इसके बाद म्हात्रे ने मिशेल सैंटनर के ओवर में सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की। क्योंकि शायद उन्हें भी यह बात पता थी कि सैंटनर चतुर गेंदबाज हैं। इसके बाद आयुष ने गेंदबाजी के लिए आए दीपक चाहर को फिर से टारगेट किया। उन्होंने चाहर की पहली चार गेंदों में दो चौके जड़ दिए।
लेकिन चाहर ने कमबैक करते हुए स्लोवर लेंथ बॉल फेंकी जिसे आयुष म्हात्रे ने हवाई रास्ते लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश की। लेकिन शॉट में ताकत न होने की वजह से वह बाउंड्री पर आगे खड़े मिशेल सैंटनर के हाथों में जा समाई। इस दौरान सैंटनर ने अपना बैलेंस लूज किया वह बाउंड्री के अंदर जाते-जाते बचे। इसके बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।
दरअसल, सैंटनर जब कैच पकड़ने के बाद बैलेंस लूज कर के बाउंड्री की तरफ जा रहे थे तो रोहित शर्मा के हाथों का एक्शन कुछ ऐसा था कि जैसे वो सैंटनर को मैदान के अंदर धकेलने की कोशिश कर रहे हों। फिर क्या था सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो गया।
Rohith successfully used his powers to save santner from falling 😂😅❤️
Trolls apart,this is cute 😂#MIvsCSK pic.twitter.com/FVtA6qxNlb — Akhil Chowdary🐉 (@Akhil1305_v) April 21, 2025
इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने लिखा कि ‘रोहित शर्मा सुपर पॉवर का इस्तेमाल करते हुए।’ एक और यूजर ने लिखा ‘रुकजा भाई’। वहीं, एक और यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दीपक चाहर ने गेंद फेंकी सैंटनर ने कैच लिया लेकिन विकेट का क्रेडिट रोहित शर्मा को जाना चाहिए।
Deepak may have bowled, Santher may have taken the catch BUT CREDIT GOES TO ROHIT SHARMA 🐐 for instructing Santner from outside 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/YWz2kAnM6a — Ritikardo DiCaprio (@ThandaPeg) April 20, 2025
यहां देखें एक और पोस्ट
Rohit Sharma on Ayush Mhatre Catch . 🤣🤣🤣
HITMAN ❌
SUPERMAN ✅#CSKvsMI #MIvCSK pic.twitter.com/KjwrgUlIc1 — Amit Kumar (@KumarAmit_Boss) April 20, 2025