रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (सौजन्यः एक्स)
नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाते हुए खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अजय रहते हुए 17 साल बाद यह ट्रॉफी हासिल की है। जिसके बाद अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के लिए इमोशनल नोट लिखा है।
दरअसल, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की शानदार रणनीति की वजह से टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। जिसके बाद रोहित शर्मा ने अपने कोच राहुल द्रविड़ को धन्यवाद कहने के लिए इंस्टाग्राम पर खास नोट लिखा है।
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर राहुल द्रविड़ के साथ कुछ फोटो शेयर कर लिखा, ”प्रिय राहुल भाई, मैं इस पर अपनी भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगा, इसलिए यह मेरा प्रयास है।”
रोहित आगे लिखते हैं, ”बचपन से ही मैं अरबों लोगों की तरह ही आपको अपना आदर्श मानता रहा हूं, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला। आप इस खेल के एक सच्चे दिग्गज हैं। लेकिन आपने अपनी सारी प्रशंसा और उपलब्धियां दरवाजे पर छोड़कर हमारे कोच के रूप में हमारे पास आए और एक ऐसे स्तर पर पहुंचे, जहां हम सभी को आपसे कुछ भी कहने में सहजता महसूस हुई।
राहुल की प्रशंसा में रोहित लिखते हैं, ”यह आपका उपहार है, आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के लिए आपका प्यार है। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजो कर रखूंगा। मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ कहती है और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आपको यह कहने का मौका मिला। आपके शस्त्रागार में यही एक चीज़ कमी थी और मैं बहुत खुश हूं कि हमने यह साथ मिलकर हासिल किया। राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और अपना दोस्त कहने का सौभाग्य मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।”
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार ने पत्नी दिविशा के साथ उडुपी मंदिर में टेका माथा, विश्व चैंपियन बनने की खुशी में की विशेष पूजा
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा आईसीसी की ट्रॉफी जीतने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी ने किया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, साथ ही राहुल द्रविड़ का भी कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया है।