वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा (डिजाइन फोटो)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। कुछ रिकॉर्ड्स तो ऐसे होते हैं जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल सा हो जाता है। लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे होते हैं, जो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने में पीछे नहीं हटते। उन्हीं बल्लेबाजों में से एक हैं भारत के कप्तान रोहित शर्मा, जो आज के समय में उस मुकाम पर पहुंच रहे हैं, जहां दूर-दूर तक भारत का कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं।
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में छक्के जड़ना आसान बात नहीं होता है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में तेजी से रन बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्रीज पर टिके रहना, क्योंकि क्रिकेट का यह प्रारूप सबसे लंबा होता है। इसके अलावा बाउंड्री लाइन भी काफी लंबी होती है। लेकिन फिर भी कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो इन सब बाधाओं को पार कर वो कारनामा करते हैं जिसे करने में सब डरते हैं। हालांकि रोहित काफी अलग हैं, उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करना काफी पसंद है। इसी वजह से वह अब भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब आ गए हैं।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में भी काफी शानदार है। उन्हें पहले से ही सिक्सर किंग कहा जाता है। वह हमेशा से ही शानदार गेंद को अपनी तरफ आते देख उसे बाउंड्री पार पहुंचा देते हैं। टेस्ट में अब तक उनके नाम 84 सिक्सेस हैं। ऐसे में वह जल्द ही सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, उनके नाम टेस्ट में 91 छक्के हैं।
रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट की 190 पारियों में 91 छक्के अपने नाम किए हैं। जबकि रोहित शर्मा ने अपनी 101 पारियों में 84 छक्के लगाए हैं। ऐसे में आगामी टेस्ट सीरीज में रोहित जल्द ही सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट में छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें- नेतानगरी में एंट्री से पहले विनेश फोगाट ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, ज्वाइन करेंगी कांग्रेस
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सबसे ऊपर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम है। उन्होंने टेस्ट की अपनी 190 पारियों में 131 छक्के जड़े हैं। खास बात ये है कि वह शुद्ध बल्लेबाज ना होते हुए भी यह महान रिकॉर्ड अपने नाम करके रखा है। इस लिस्ट में सहवाग का नाम छठे स्थान पर है, जबकि रोहित शर्मा का नाम 11वें स्थान पर है।