रोहित शर्मा (सौजन्यः एक्स)
कोलंबो: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज कर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। भारत ने सूर्यकुमार की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। हर तरफ उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है। जिसके बाद भारत की इस शानदार जीत पर टीम इंडिया के पूर्व टी20 के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है।
रोहित शर्मा ने भारत के दबदबे भरे प्रदर्शन की सराहना की है। रोहित ने एक्स पर पोस्ट शेयर की और लिखा, “बेहतरीन शुरुआत। वेल डन टीम।” इस पोस्ट को लिखते हुए उन्होंने सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की ट्रॉफी उठाते हुए तस्वीर भी शेयर की है।
Perfect start ✅
Well done Team 🇮🇳👏 pic.twitter.com/WnjjXWJnia— Rohit Sharma (@ImRo45) July 30, 2024
बता दें कि रोहित शर्मा भारत के वनडे के कप्तान हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वह अब भी वनडे और टेस्ट में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्या को दी गई थी। उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाई है।
जानकारी के लिए बता दें कि सीरीज का आखिरी मुकाबला सुपर ओवर तक गया था। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। इस मैच में खुद कप्तान सूर्या ने भी गेंदबाजी की और बैक टू बैट दो विकेट भी झटके। उनके रिंकू सिंह ने भी गेंदबाजी की और दो विकेट झटके।
यह भी पढ़ें- इन 3 फैसलों से पलटी बाजी, बड़े दिल वाले कप्तान बन गए कप्तान सूर्या, हर कोई कर रहा है तारीफ
ज्ञात हो कि भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर हैं। जहां टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 से मात दे दी है। वहीं अब भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ही वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त से शुरू होगा। इस सीरीज के लिए टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी वापसी हुई है।