रोहित शर्मा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां भारत को पहले मुकाबले जो बेंगलुरु में खेला गया उसमें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की ये हार काफी शर्मनाक है। जिसके बाद कप्तान का नाम बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 36 साल बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट गंवाया है। आखिरी बार 1988 में कीवी टीम ये कमाल करने में कामयाब हो पाई थी। ऐसे में भारत की इस हार से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह भारत के ऐसे तीसरे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।
रोहित शर्मा के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने दिलीप वेंगसरकर और मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में हार का सामना किया था। भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड ने अब तक 38 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन जीते, 17 हारे और 17 ही ड्रॉ हुए हैं। ऐसे में कीवी टीम के लिए भी ये जीत काफी अहम है।
जानकारी के लिए बता दें कि टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ और भारतीय टीम केवल 46 रन पर ही ऑलआउट हो गई। हालांकि दूसरी पारी में टीम ने वापसी की, कप्तान रोहित ने अर्धशतक लगाया, कोहली ने भी 70 के ऊपर रन बनाए। फिर सरफराज ने 150 रन की पारी खेली और पंत 99 रन पर आउट हुए। लेकिन फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और भारत कीवी टीम को केवल 107 रन का ही टारगेट दे पाया। जिसे न्यूजीलैंड ने काफी आसानी से हासिल कर लिया।