रोहित शर्मा और केएल राहुल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
चेन्नई: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों आलोचना का शिकार हो रहे हैं। अपने कैरियर में अनिरंतरता की वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनका स्पोर्ट किया है। उन्होंने ‘स्पष्ट संदेश’ दे दिया गया है कि केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में अपने कैरियर को आगे ले जा सकेंगे।
राहुल ने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया और इस साल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन की पारी खेली। इससे पहले दो साल तक हालांकि वह 12 पारियों में एक ही अर्धशतक बना सके थे।
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले कहा, ‘‘आपको पता है कि केएल में क्या खूबी है, सभी को पता है। हमने उसे साफ संदेश दिया है कि हम चाहते हैं कि वह सारे मैच खेले। हम उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें।”
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी भारत की रणनीति? रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया का प्लान
उन्होंने कहा, ‘‘उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया और हैदराबाद में पहले टेस्ट में 80 से ऊपर स्कोर किया। इसके बाद वह चोट के कारण नहीं खेल सका लेकिन उम्मीद है कि वह उस लय को कायम रखेगा।” रोहित ने कहा, ‘‘वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को बखूबी खेलता है। इसमें कोई शक नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करेगा। उसके पास अब मौका है।”
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 4-1 की जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला भारत की लंबे प्रारूप में पहली श्रृंखला होगी।रोहित ने स्वीकार किया कि लंबे अंतराल के बाद लाल गेंद वाले क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला से पहले टीम द्वारा यहां आयोजित तैयारी शिविर पर भरोसा जताया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)