
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर फाइनल का ट्रॉफी अपने नाम किया। फाइनल में 76 रनों की पारी खेलने के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 12 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया। रोहित शर्मा टी20 और वनडे ट्रॉफी जीतने वाले धोनी के बाद दूसरे कप्तान बने।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए टीम मैनेजमेंट और टीम के कोच गौतम गंभीर के फैसलों की सराहना की और खिलाड़ियों के एकजुट प्रदर्शन को सारा है रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम की नंबर 8 तक बल्लेबाजी को देखकर उन्हें फैसले लेने में आसानी हुई है दुबई की पिच के अनुरूप चार स्पिनर के साथ खेलने का फैसला सही साबित हुआ।
भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से रविवार को यहां फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाये।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया। केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।






