रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Rohit Sharma Arrives At The Oval For 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा केनिंग्टन ओवल स्टेडियम पहुंचे। इस टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। संन्यास लेने के बाद अब रोहित शर्मा भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते दिख रहे है।
भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से पीछे चल रही है। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगी। जिसके लिए शुभमन गिल एंड कंपनी को स्कोर बोर्ड पर 300 से ज्यादा रन लगाने होंगे।
रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट मैच के दौरान ओवल के स्टेडियम पहुंचे। हालांकि, जब कैमरा उनकी ओर घूमा और उन्हें रिकॉर्ड किया जाने लगा, तो वे कुछ असहज दिखे। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने भी बाकी दर्शकों की तरह सामान्य रूप से एंट्री गेट पर अपना टिकट दिखाया और अंदर गए।
#WATCH | United Kingdom | Indian Cricketer Rohit Sharma arrives at The Oval in London for #INDvsEND Fifth Test Day 3 match. pic.twitter.com/rM6MXMsazd — ANI (@ANI) August 2, 2025
यही मैदान रोहित के करियर की यादगार पारियों में से एक का गवाह रहा है। वर्ष 2021 में इसी मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा था। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 256 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रनों की पारी खेली थी, जिसने भारत को 157 रनों की शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
रोहित शर्मा ने अपने करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। रोहित ने पिछले साल अमेरिका में हुए विश्व कप में जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लिया था। 38 वर्षीय रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे।
रोहित शर्मा ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया है। यह तब हुआ जब रोहित ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक साक्षात्कार में बताया था कि वह इंग्लैंड दौरे पर टीम की अगुवाई करने के लिए कितने उत्सुक हैं।
यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके केएल राहुल, महज इतने रनों से रह गए पीछे
रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, “सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ। टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूँगा।