रोहित शर्मा और विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास मिलकर टीम इंडिया के लिए खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है। दोनों खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट में कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है और उनके बीच साझेदारियों का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।
मौजूदा समय में रोहित और कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन साझेदारी बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। आगामी तीन मैचों में अगर दोनों साथ में खेलते हैं और अपने प्रदर्शन को जारी रखते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज जोड़ी को पीछे छोड़ सकते हैं।
रोहित और कोहली ने अब तक वनडे में 99 पारियों में साथ बल्लेबाजी की है और 5315 रन जोड़े हैं। इन साझेदारियों में 18 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। उनकी सबसे बड़ी साझेदारी 246 रनों की रही है। वनडे साझेदारियों की रैंकिंग में छठे नंबर पर होने के बावजूद, अगर आगामी सीरीज में दोनों खिलाड़ी साथ में 95 और रन जोड़ते हैं, तो वे एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी को पीछे छोड़ देंगे और पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे। वर्तमान में उनके कुल साझेदारी रन 5409 हैं। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन न केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि टीम की जीत में भी निर्णायक साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। रोहित शर्मा ने 30 मैचों में खेलते हुए 53.12 के औसत से 1328 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 29 मैचों में 51.04 के औसत से 1327 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 5-5 शतकीय पारियां खेली हैं। उनकी यह अनुभव और क्षमता भारतीय टीम को इस चुनौतीपूर्ण दौरे में मजबूती प्रदान कर सकती है।
ये भी पढ़ें: कंगारूओं ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, AUS खिलाड़ियों ने Asia Cup में नो हैंडशेक मूव पर कसा तंज
इस सीरीज में रोहित और कोहली की साझेदारी पर फैंस की निगाहें होंगी। दोनों के बीच तालमेल और फॉर्म ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के सामने भारत के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकता है। उनके लिए यह मौका है कि वे रिकॉर्ड बनाएं और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाएं।