श्रेयस अय्यर (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा। इसके बाद 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरु हो जाएंगे। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई पहले टॉप-2 में जगह बना ली है। अब वो क्वालीफायर में आरसीबी या फिर जीटी के साथ खेलते हुए दिखाई देगी। अय्यर पिछले कुछ सालों से कप्तान के तौर पर अच्छे साबित हो रहे हैं।
पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब को अपने नाम किया। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि वाबजूद इसके श्रेयस को बार-बार नजरअंदाज कर दिया जाता है। वो हमेशा ही टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। इसी बारे में पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बड़ा खुलासा किया है।
राबिन उथप्पा ने जियो हॉटस्टार से बात करते हुए कहा कि “इस सीजन में पंजाब किंग्स के शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय अय्यर को जाता है। उन्होंने टीम में स्थिरता लाई और टीम में लड़ने का जज्बा पैदा किया।” इसके आगे उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में केकेआर को खिताब जितान के बावजूद अय्यर को रिलीज कर दिया गया। इससे बड़ी नाइंसाफी उनके साथ नहीं की जा सकती है।
श्रेयस अय्यर कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रॉबिन उथप्पा ने कहा कि अब श्रेयस अय्यर ऐसी टीम में गए जहां वो बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई।
पिछले सीजन की तरह अय्यर के लिए आईपीएल 2025 भी शानदार रहा है। इस साल उन्होंने अपने बल्ले के दम पर टीम को टॉप-2 में पहुंचा दिया है। मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। रॉबिन का मानना है कि इन सब के बाद भी उन्हें जो सम्मान दिया जान चाहिए वो नहीं मिल रहा है।
अनिल कुंबले को कर्नाटक सरकार ने दी नई जिम्मेदारी, बनाया वन विभाग का एम्बेसडर
इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। खबर थी कि वो विराट कोहली की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं। आईपीएल के अलावा अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन सब के बावजूद वो टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकामयाब रहे।