अब्दुल्ला शफीक और ऋतुराज गायकवाड़ (फोटो- सोशल मीडिया)
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी कड़वाहट देखने को मिली है। जिसका असर दोनों देशों के खेल पर भी पड़ेगा। वैसे भी भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही होता है। लेकिन अब इस पर भी खतरा मंडरा रहा है। इन सब के बाद अब भारत और पाकिस्तान के दो खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
खबर है कि भारत के ऋतुराज गायकवाड़ और पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक एक ही टीम के लिए खेलने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक ने इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर के साथ करार किया है। अब वो ट्रेंट ब्रिज और यॉर्क में दो चैंपियशिप मैच खेलने वाले हैं।
वहीं, चैंपियनशिप मैचों के अलावा चार टी20 मुकाबलों में भी हिस्सा लेंगे। ये सभी मैच विटैलिटी टी20 बलास्ट के अंतर्गत खेलेंगे। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी टी20 ब्लास्ट में खेलने वाले हैं। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के ये दोनों खिलाड़ी एक ही टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे। ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले ही यॉर्कशायर के साथ करार कर लिया है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने यॉर्कशायर के साथ करार करने के बाद खुशी व्यक्त की है। वो यहां पर खेलने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। अब्दुल्ला शफीक ने कहा है कि वो यॉर्कशायर के साथ खेलने के मौके पर काफी खुश हैं। वहीं, नॉर्टिंघमशायर के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहली यॉर्कशायर में शामिल होने के लिए उत्सुक भी हैं।
पाकिस्तान के लिए युवा खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक ने इंटरनेशनल करियर की शानदार अंदाज में शुरुआत की थी। उन्होंने पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दो पारियों में 52 व 73 रन का योगदान दिया था। इसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ की उनका बल्ला खूब बोला था। फिर देखते ही देखते पाकिस्तान टीम के अहम खिलाड़ियों में उनका नाम शूमार हो गया। पाकिस्तान के लिए शफीक ने कुल 22 टेस्ट मुकाबलों में 38 की औसत के साथ 1504 रकन बनाए हैं। इसमें उनके 5 शतक भी शामिल हैं।