ऋषि सुनक (फोटो-सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि क्रिकेट का एक सदी बाद ओलंपिक में लौटना भारत की बढ़ती ताकत और उसकी दुनिया में बढ़ती पहचान का नतीजा है। उन्होंने खासतौर पर आईपीएल और बीसीसीआई की तारीफ की, जो क्रिकेट में बड़े बदलाव ला रहे हैं।
सुनक अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का फाइनल देखने पहुंचे है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आमने-सामने थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी भारत की वजह से हुई है। भारत का क्रिकेट के लिए प्यार अब दुनिया भर में असर डाल रहा है।
सुनक ने कहा कि आईपीएल ने क्रिकेट को पूरी तरह बदल दिया है। अब हर देश का खिलाड़ी इस लीग में खेलने का सपना देखता है। उन्होंने कहा कि आईपीएल ने महिला क्रिकेट को भी आगे बढ़ाया है। अब कई लड़कियां प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रही हैं, जो पहले इतना आसान नहीं था।
सुनक ने बताया कि आईपीएल से इंग्लैंड के खिलाड़ी भी बेहतर हो रहे हैं। उन्होंने जैकब बेथेल का उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का वनडे देखा। उसमें बेथेल ने 82 रन बनाए। ये सुधार आईपीएल में खेलने से आया है।
विराट कोहली के लिए जीतेंगे IPL 2025 का खिताब, फाइनल से पहले RCB के इस खिलाड़ी ने किया दावा
सुनक ने खुलकर कहा कि वह आरसीबी के समर्थक हैं और विराट कोहली के बड़े फैन हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अक्षता बेंगलुरु से हैं और इसी वजह से वो आरसीबी को पसंद करते हैं। मेरे पास विराट कोहली का साइन किया हुआ बैट भी है, जो मुझे भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने तोहफे में दिया था। सुनक ने मज़ाक में यह भी बताया कि उन्होंने अक्षता को कन्नड़ भाषा में प्रपोज किया था और उन्हें नहीं पता कि उनका उच्चारण आज तक सही हुआ या नहीं।