भारत ने वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। जिसमें काफी मेहनत टीम ने की थी। सभी ने अपने हिसाब से इस जीत में योगदान दिया।
इस जीत में भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी इस जीत में अपना योगदान अनोखे ढंग से दिया। उन्होंने फेक इंजरी से टीम की जीत में अपना योगदान दिया।
हुआ यूं कि फील्डींग के वक्त ऋषभ पंत ने फेक इंजरी जताई और इस बात का खुलासा उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक इवेंट में चैनल द्वारा एक इंटरव्यू में किया। जहां मैच के दौरान उन्होंने इंजर्ड बताया था।
स्टार स्पोर्ट्स के एक इवेंट में पंत से वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी फेक इंजरी पर सवाल को सवाल पूछा गया था। तब ऋषभ पंत ने इसका जवाब दिया था और इसके पीछे की मंशा का खुलासा किया था। पंत ने बताया, "अचानक से मोमेंटम शिफ्ट हो गया था। 2-3 ओवर में बहुत ज्यादा रन आ गए थे।"
जब 24 गेंदों में सिर्फ 26 रनों चाहिए थे, तभी पंत अपना घुटना पकड़ बैठ गए थे। फिर पंत के लिए टीम के फिजियो मैदान पर आया। आगे बताते हुए पंत ने कहा, "मैं फिजियो को यही बोल रहा था कि टाइम लगाओ, हमें थोड़ा टाइम बर्बाद करना है।" पंत ने आगे बताया, "उन्होंने पूछा घुटना ठीक है? मैं बोला एक्टिंग कर रहा हूं।"