विराट कोहली और रिकी पोंटिंग (सौजन्यः सोशल मीडिया)
साउथम्पटन: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के फैंस की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है। उनकी तारीफ के पूल हर कोई बांधता रहा है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने भी कोहली की तारीफ की है। साथ ही पोंटिग में कहा कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाई है।
पोंटिंग ने पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के योगदान की भी सराहना की जिन्होंने जून में भारत को टी20 विश्व कप खिताब दिलाने के बाद यह पद छोड़ दिया था। पोंटिंग ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘कोहली की कप्तानी की शुरुआत की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई और राहुल द्रविड़ ने पिछले चार साल में इसे जारी रखा। कोहली जैसे खिलाड़ी का टीम पर प्रभाव बहुत शानदार होगा और उनके पास स्टार खिलाड़ी हैं।”
भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी। इसके अलावा टीम ने अन्य स्थानों पर भी कुछ यादगार जीत दर्ज की। कोहली ने कप्तानी में अपनी आक्रामकता से सभी को यह विश्वास दिलाया कि भारतीय टीम विदेशों में भी जीत सकती है और जब वह टीम में नहीं थे तब भी उनका आत्मविश्वास टीम पर हावी रहा।
यह भी पढ़ें- पेरिस पैरालंपिक के एथलीट्स से मिले पीएम मोदी, जमकर हुआ मस्ती-मजाक- देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 में पिछली टेस्ट श्रृंखला के दौरान कोहली अपनी बेटी वामिका के जन्म के कारण पहले मैच के बाद भारत रवाना हो गए थे। लेकिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने चोट और मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से जूझते हुए श्रृंखला में 2-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की।
बता दें कि विराट कोहली अब बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरेंगे। कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 6 मैचों की 9 पारियों में 437 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 2 शतक भी जड़ें हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)