भारत बनाम बांग्लादेश दौरे का अपडेट (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त टीम इंडिया की टेस्ट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। यहां पर 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला बर्मिंघम, एजबेस्टन में खेला जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच ये सीरीज अगस्त के शुरुआत तक खेली जाएगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना था। यहां पर टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी। ऐसे में फैंस को लंबे वक्त के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने का मौका मिलता।
अब इस सीरीज के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। इस अपडेट में जो बातें की जा रही हैं, उससे रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस का दिल टूट सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस सीरीज को आयोजित करने में कुछ दिक्कतें हो रहे हैं, जिस कारण से टीम इंडिया का ये दौरा रद्द भी हो सकता है।
क्रिकेट साइट क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा अब रद्द हो चुका है। हालांकि इसको लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड से अब तक किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। क्रिकबज ने कहा है कि उसे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी है।
बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने क्रिकबज से कहा है कि “हम जारी रखेंगे, हम बाजा पर शोध करने के लिए समय लेंगे चीजों को जल्दी करने का कोई मतलब नहीं होता है। हम अलग-अलग अनुबंध दे सकते हैं” गौरतलब है कि कुछ समय पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए मीडिया आधिकारों की ब्रिक्री पर रोक लगा दी थी। उस वक्त इस सीरीज के रद्द होने का पहला संकेत मिला था।
सच साबित हुई पीटरसन की भविष्यवाणी, 1 साल पहले शुभमन गिल के लिए किया था ये दावा
इसके अलावा बीसीबी ने अध्यक्ष ने क्रिकबज को बताया है कि “भारत के साथ सीरीज को लेकर अभी तारीख तय नहीं हुई है। बीसीसीआई ने कहा कि अगस्त में उनका आना मुश्किल है। यह एफटीपी का हिस्सा है।” ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस को झटका लगा है। अब उन्हें अपने स्टार के दोबार मैदान में देखने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।