रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (फोटो-सोशल मीडिया)
लखनऊ: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस मैच में आरसीबी ने अब तक का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए जीत दर्ज की और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सबसे खास बात ये रही कि आरसीबी मौजूदा सीजन में घर से बाहर खेले गए सभी मुकाबले जीतने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है। इस सीजन में टीम ने 7 आउटडोर मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की। जो अब तक किसी भी टीम के लिए संभव नहीं हो पाया था।आरसीबी ने ऐसा करके इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
इससे पहले ये रिकॉर्ड रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था, जिसमें दोनों फ्रेंचाइज़ी ने आईपीएल के दौरान अपने आठ में से सात मैच जीते थे। यह कारनामा दोनों टीमों ने 2012 में किया था। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने घर के बाद 6 मुकाबले जीते थे।
7 में से 7 – आईपीएल 2025 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
8 में से 7 – आईपीएल 2012 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स
8 में से 7 – आईपीएल 2012 के दौरान मुंबई इंडियंस
6 – आईपीएल 2012 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स
6 – आईपीएल 2023 के दौरान गुजरात टाइटन्स
मैच के दौरान आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने मौजूदा सीजन का अपना आठवां अर्धशतक लगाया। आईपीएल के एक सत्र में सात अर्द्धशतक का पिछला रिकॉर्ड संयुक्त रूप से कोहली, डेविड वार्नर और शुभमन गिल (सात-सात) के नाम था। वहीं जितेश शर्मा ने नाबाद 85 रनों की पारी खेलते हुए आरसीबी को 6 विकेट से जीत दिलावा दी। आरसीबी पहली ने अब तक का सबसे सफल रन चेज किया है। जो टूर्नामेंट के इतिहास में उनका सबसे बड़ा रन-चेज है।
228 बनाम एलएसजी, लखनऊ, 2025
215 बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, सीएलटी20, 2011
204 बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2010
204 बनाम एनएसडब्ल्यू, बेंगलुरु, सीएलटी20, 2011
201 बनाम जीटी, अहमदाबाद, 2024
अपने आईपीएल इतिहास में तीसरी बार, आरसीबी ने शीर्ष दो में जगह बनाई है। इससे पहले 2011 और 2016 में ऐसा किया था। दोनों बार आरसीबी की टीम फाइनल खेली थी। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बार वो विजेता बनने के इरादे से उतरेंगे। आरसीबी ने लीग चरण से 19 अंक हासिल किए और पंजाब किंग्स के पीछे दूसरे स्थान पर रही, जिन्होंने बेहतर नेट रन-रेट की बदौलत समान अंकों के बावजूद उन्हें शीर्ष पर पहुंचा दिया।
योग्यता और क्षमता…ऋषभ पंत के शतक जड़ने के बाद ऐसा क्या बोल गए LSG के मेटोंर जहीर खान
दोनों फ्रेंचाइजी अब गुरुवार को मुल्लांपुर (पंजाब) में होने वाले पहले क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी। जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ने के लिए दूसरे क्वालीफायर में जाएगी। गुजरात टाइटन्स तीसरे स्थान पर रही और अब शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में चौथे स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।