रविचंद्रन अश्विन (फोटो-सोशल मीडिया)
Ravichandran Ashwin Joins Sydney Thunder: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास के बाद भी इतिहास रच दिया। अश्विन बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बनेंगे। अश्विन को आगामी 2025-26 सीजन के लिए सिडनी थंडर की टीम में शामिल किया गया है।
तमिलनाडु के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और 27 अगस्त को आईपीएल से भी संन्यास ले लिया। उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेते हुए कहा कि था कि वो दुनिया में होने वाले सभी लीग में खेलना चाहते है। सिडनी थंडर में शामिल होने के बाद वो दुनिया के और भी लीग्स में खेलने के लिए उत्सुक हैं।
सिडनी थंडर ने अश्विन के हवाले से कहा कि थंडर टीम ने मुझे लेकर अपनी योजना साफ-साफ बताई और उस पर भरोसा भी दिखाया। टीम के नेतृत्व से मेरी बातचीत बहुत अच्छी रही और हम सब मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह से एक राय हैं। मुझे डेविड वार्नर का खेल बहुत पसंद है और जब आपका लीडर आपकी सोच से सहमत हो तो उससे बेहतर और कुछ नहीं होता। मैं सिडनी थंडर के लिए खेलने के लिए बेताब हूं।
सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि अश्विन ने सिडनी थंडर को चुना है। पहली बार बात करते ही अश्विन ने अपने जुनून जीतने की चाहत और हमारे क्लब की खासियत को समझने की अपनी समझ से थंडर में सभी को प्रभावित किया। वह टूर्नामेंट के बीच में नई ऊर्जा और विश्वस्तरीय गेंदबाजी का संचार करेंगे, साथ ही एक लीडर और मेंटर के रूप में उनकी उपस्थिति हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए अमूल्य होगी।
अश्विन ने अब तक कुल 333 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपने नाम 317 विकेट किए हैं। उन्होंने बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस मुकाबले में उन्होंने 1233 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने कुल पांच टीमों के साथ खेला है। चेन्नई सुपर किंग्स से अश्विन ने अपने सफर की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने रेड बॉल क्रिकेट से क्यों लिया ब्रेक? BCCI ने बताई असली वजह
उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए 221 मैच खेल हैं। इस दौरान 833 रन बनाए और 187 विकेट लिए। वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो अश्विन ने भारत के लिए 65 मुकाबले खेले हैं और 72 बल्लेबाजों को आउट किया है। इस दौरान उन्होंने 19 पारियों में 184 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा वो 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे।