रैपर ड्रेक और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच मंगलवार 3 जून को खेला जाएगा। ये मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। आरसीबी इस मुकाबले में जीत दर्ज कर 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। वहीं, पंजाब किंग्स अपने नए कप्तान के साथ नया इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इन दोनों टीमों के पास एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं है। ऐसे में आज आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलने जा रहा है।
फाइनल मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी। इस सीजन में विराट कोहली ने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण खेली। उन्होंने मौजूदा सीजन में कुल 614 रन बना लिए हैं। इसी बीच एक विदेशी स्टार ने विराट कोहली की टीम पर बड़ा दांव खेला है।
आईपीएल 2025 के फाइनल का खुमार सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेश वालों को भी चढ़ा हुआ है। इस दौरान हॉलीवुड के लोकप्रिय रैपर ड्रेक (Drake) ने विराट कोहली की टीम पर बड़ा सट्टा लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने आरसीबी को सपोर्ट करते हुए 750,000 डॉलर यानी 6 करोड़ 43 लाख रुपये का सट्टा लगाया है।
गौरतलब है कि ‘कीकी डू यू लव मी’ गाने से ड्रेक ने दुनियाभर ने अपनी अलग पहचान बनाई। उनको पूरी दुनियाभर से लोग फॉलो करते हैं। अब उन पर भी आईपीएल का नशा चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। इससे पहले भी ड्रेक बड़े इवेंट्स पर सट्टा लगा चुके हैं। रैपर ड्रेक हाई प्रोफाइल एथलीट और टीम पर पहले भी सट्टा लगा चुके हैं।
आईपीएल 2025 में फाइनल मुकाबले से पहले बीसीसीआई के द्वारा भारतीय सेना का सम्मान किया गया। इस दौरान बी पराक और सुखविंदर सिंह के देशभक्ति वाले गाने बजाए गए। इसके बाद शंकर महादेवन ने लाइव परफॉर्मेंस कर देशभक्ति के गाने गाए। ऐसे में पूरा स्टेडियम देश भक्ति में डूबता हुआ देखा गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों फैंस ने एक सुर में देशभक्ति के गानों का आनंद लिया। ये कार्यक्रम आधे घंटे के करीब चला।
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony 🇮🇳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO — IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
IPL 2025 की आखिरी जंग से पहले सेना के शौर्य को सलाम, देश भक्ति में डूबे लाखों फैंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।