दानिश मालेवार (सोर्स- बीसीसीआई डोमेस्टिक- एक्स)
नागपुर: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच नागपुर में खेला जा रहा है। जहां विदर्भ की बल्लेबाजी जारी है। इस मुकाबले में दानिश मालेवार ने तबाही मचाते हुए विदर्भ की लाज बचा ली और शानदार शतक लगाया। अब सेंचुरी लगाने के बाद से ही ये विदर्भ का 21 वर्षिय खिलाड़ी चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, रणजी के फाइनल मुकाबले में विदर्भ की शुरुआत काफी खराब हुई, जिसकी वजह से टीम की हालत काफी बेकार हो गई, महज 11 रन पर ही विदर्भ ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन दानिश मालेवार ने क्रीज पर आकर ना केवल विदर्भ की पारी संभाली बल्कि शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर के तरफ भी ले गए।
21-year-old Danish Malewar scored a hundred in the Ranji Trophy Final after his team were 11/2.
– A knock to remember by the youngster! pic.twitter.com/mFC5gWdWQp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 26, 2025
विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाज पार्थ रेखाडे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनके बाद ध्रुव शौरी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि फिर बल्लेबाजी करने आए दानिश मालेवार ने करुण नायर के साथ मिलकर पारी को संभाला और खबर लिखे जाने तक उनकीू 194 रन की साझेदारी हो गई है। जिसमें दानिश का शतक शामिल है।
दानिश मालेवार ने अब तक 228 गेंदों में 127 रन बना लिए हैं। अपनी पारी में उन्होंने 2 छक्को और 13 चौके लगाए हैं। जबकि करुण नायर भी 162 गेंदों में 74 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों की इस अहम साझेदारी कर वजह से विदर्भ फाइनल के पहले दिन तीन विकेट पर 222 रन बना चुका है।
बता दें कि फाइनल से पहले दानिश मालेवार ने अपने 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.84 की औसत से 557 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी लगाए। 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने इसी साल विदर्भ के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपना पहला रणजी शतक लगाया था।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं अब अगर उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ 75 रन और सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 79 रन बनाए थे। अपने हालिया शानदार प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने बता दिया है कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।