यश कदम और आर समर्थ (फोटो-सोशल मीडिया)
जयदीप रघुवंशी: भारत में घरेलू सत्र के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत आज 15 अक्टूबर से होने जा रही है। 2025-26 रणजी ट्रॉफी का 91वां सीजन है। एक बार फिर मैदान में नये चेहरे अपनी पहचान बनाने और क्रिकेट जगत में सनसनी बनने के लिए अपना दमदख दिखाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।
टूर्नामेंट में 32 टीमें पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। 6 टीमें प्लेट चैम्पियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रतियोगिता में कुल 135 मैच खेले जाएंगे। इसका प्रारूप भी पिछले सीजन जैसा ही है। 32 एलीट टीमों को 8-8 के 4 समूहों में विभाजित किया गया है जिनमें से प्रत्येक समूह की शीर्ष 2 टीमें क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाएंगी। 6 प्लेट टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी जिसमें शीर्ष 2 टीमें फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
विदर्भ अपना पहला मुकबला बुधवार को नगालैंड के खिलाफ एलीट ग्रुप ‘ए’ में होगा। मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई ग्राउंड पर सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने 3 सप्ताह पूर्व ही अपनी 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है।
अंडर-19, अंडर-23 सहित वीपीटीएल में अपना ऑलराउंडर प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद माना जा रहा है विदर्भ के लिए इस साल यश कदम रणजी में डेब्यू कर सकते हैं। पिछले सत्र में 17 सदस्यीय टीम में उनका नाम शामिल था लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। 25 वर्षीय यश अपने ऑलराउंडर खेल के लिए जाने जाते हैं। वे लेफ्ट हैंड बैटिंग के साथ राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलिंग भी कर लेते हैं। विदर्भ के पास इस समय राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलिंग का ऑप्शन नहीं है। ऐसे में यश इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का क्लीन स्वीप, इन दिग्गजों ‘शुभमन एंड कंपनी’ की तारीफ में बांधे पुल
पिछले सीजन विदर्भ की मजबूत कड़ी रहे करुण नायर ने इस साल विदर्भ का दामन छोड़ अपनी घरेलू टीम कर्नाटक में वापसी की है। विदर्भ ने उनकी जगह टीम में कर्नाटक के ही 33 वर्षीय आर समर्थ को शामिल किया है। समर्थ ने अपने फर्स्ट क्लास करिअर में 95 मैच की 166 इनिंग में 6157 रन बनाए हैं। वे 50 के स्ट्राइक रेट के साथ 15 शतक और 35 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। माना जा रहा समर्थ टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
नगालैंड के खिलाफ होने वाले सीजन के पहले मुकाबले में विदर्भ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज दानिश मालेवार के खेलने पर सस्पेंश है। सूत्रों की मानें तो वे इस समय हल्की इंजरी में जूझ रहे हैं। विदर्भ के सामने चुनौती भी ज्यादा कड़ी नहीं है ऐसे में मैनेजमेंट रिस्क न लेते हुए दानिश की जगह नये खिलाड़ी संभवत: यश को अंतिम एकादश में मौका दे सकता है।
पिछले सत्र की रणजी चैम्पियन विदर्भ की टीम में एक से बढ़कर एक मैच जिताऊ खिलाड़ी शामिल हैं जो किसी भी स्थिति में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। माना जा रहा है विदर्भ जैसी मजबूत टीम के सामने नगालैंड टीम फीकी पड़ जाएगी। विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर और कोच उस्मान गनी एक परिपक्व सोच के साथ मैदान में अपनी प्लानिंग को साकार करते हैं।
विदर्भ टीम : अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, दानिश मालेवार, यश राठौड़ (उप-कप्तान), हर्ष दुबे, पार्थ रेखाड़े, यश ठाकुर, नचिकेत भूते, दर्शन नालकांडे, आदित्य ठाकरे, यश कदम, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), प्रफुल हिंगे, अक्षय कर्णेवार, ध्रुव शोरी, आर समर्थ।
नगालैंड टीम : रोनित मोरे, डेगा निश्चल, चेतन बिस्ट, रोंगसेन जोनाथन, इमलीवाती लेम्तुर, सेडेझाली रूपेरो, तहमीद रहमान, वीनो झिमोमी, हेम छेत्री, नजानथुंग मोझुई, युगांधर सिंह, दीप बोरा।