
राजस्थान रॉयल्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। 8 मार्च वुमेंस डे के दिन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिंक प्रॉमिस की जर्सी लॉन्च की। राजस्थान रॉयल्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में एक मई को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए एक खास तरह की जर्सी लॉन्च की।
राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन (आरआरएफ) ने महिलाओं के नेतृत्व वाली पहल को बढ़ावा देने के लिए ‘औरत है तो भारत है’ नामक अभियान फिल्म लॉन्च की। राजस्थान रॉयल्स की टीम राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान भी करेंगे।
इसके अलावा इस विशेष ‘ऑल-पिंक रॉयल्स जर्सी’ की बिक्री से होने वाली राशि सीधे आरआरएफ को इसके सामाजिक प्रभाव पहल का समर्थन करने के लिए जाएगी। किसी भी टीम द्वारा मैच में हर छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरआरएफ सांभर क्षेत्र में छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा कि पिंक प्रॉमिस’ के जरिये हम केवल लोगों पर ही नहीं बल्कि उनके परिवारों और समुदायों पर एक स्थायी प्रभाव पैदा करने का प्रयास करते हैं। पिछले साल हमने खुद देखा कि कैसे इस पहल ने जीवन को बदल दिया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम ने कहा कि हमारा फाउंडेशन छह साल से राजस्थान में लोगों के जीवन को बदल रहा है। ‘पिंक प्रॉमिस’ ने हमारे मिशन को वैश्विक मंच पर पहुंचाया है, जिससे लाखों लोग इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित हुए हैं। सौर ऊर्जा के माध्यम से 260 घरों को रोशन करने से लेकर सांभर ब्लॉक से आगे अपनी पहुंच का विस्तार करने तक, हमारा लक्ष्य एक ऐसा आंदोलन बनाना है जो पूरे भारत में बदलाव लाए।






