न्यूजीलैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र डर गए हैं। उन्हें दुबई की अनजान पिच से तालमेल बिठाने का डर सताने लगा है। यह मुकाबला 2.30 बजे खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में केवल एक मैच भारत के खिलाफ खेला था और उसने अपने बाकी मैच पाकिस्तान में खेले। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दो मैच लाहौर में खेले थे। न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 362 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उसके बाद मुकाबले को 50 रनों से जीत लिया।
दूसरी तरफ भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और वह वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। रविंद्र ने कहा कि हम दुबई की पिच के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते। हमने भारत के खिलाफ वहां एक मैच खेला और तब गेंद काफी टर्न ले रही जबकि एक अन्य मैच में हमने देखा कि गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी। हमने परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाकर उसी की तरह अपना खेल खेला और रविवार को हमें फिर से ऐसा करना होगा।
उन्होंने बुधवार को न्यूजीलैंड की दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर 50 रन की जीत के बाद कहा कि हम अगले दो दिन इस पर गौर करेंगे और उम्मीद है कि वहां क्रिकेट के लिए अच्छा विकेट होगा। रविंद्र भले ही टूर्नामेंट में अब तक दो शतक लगा चुके हैं लेकिन भारत के खिलाफ दुबई में खेले गए लीग चरण के मैच में वह केवल छह रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर अपर कट लगाने के प्रयास में आउट हो गए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को हालांकि फाइनल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सेमीफाइनल में 108 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले रविंद्र ने कहा कि जब भी आप बल्लेबाजी करते हैं तो आउट होने की संभावना बनी रहती है। उम्मीद है कि मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करूंगा और अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा। फाइनल के मुकाबले में अलग पिच का इस्तेमाल होगा।