आर अश्विन और रवींद्र जडेजा (सौजन्यः BCCI एक्स)
चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। जहां भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर जमकर हमला कर रहे हैं। मानों भारत के दोनों स्टार ऑलराउंडरों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को रिमांड पर ले लिया हो।
दरअसल, भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अपने होम ग्राउंड पर जमकर बांग्लादेशी गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे हैं। वह लगातार चौके-छक्के की बरसात कर रहे हैं। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से भारत का स्कोर भी काफी आगे बढ़ गया है। टीम इंडिया अब मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। उनकी शानदार बल्लेबाजी देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं।
Ravi Ashwin on the charge at the Chepauk. pic.twitter.com/ckVGuYaZAq — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2024
रविचंद्रन अश्विन का साथ रवींद्र जडेजा बखूबी साथ दे रहे हैं। वह भी बांग्लादेशी गेंदबाजों पर जमकर बरस रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में भी फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने मिली। लगातार शानदार बल्लेबाजी की वजह से जडेजा अब अपने
अर्धशतक के बेहद करीब आ गए हैं।
JADEJA AT CHEPAUK….!!!! 🥶 pic.twitter.com/uZESXjhSTG — Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2024
मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार अर्धशतक भी जड़ दिया है। चेपॉक में उन्होंने अपना शानदार खेल दिखाया। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से उन्होंने सबका दिल जीत लिया।
RAVI ASHWIN FIFTY AT THE CHEPAUK…!!! – What a counterattacking knock by Ashwin, fifty in just 58 balls. What a player to have in the Test team. 💪 pic.twitter.com/XFwh2qa1ga — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2024
यह भी पढ़ें- पहले टेस्ट के दौरान बीच मैदान पर भिड़े ऋषभ पंत और लिटन दास, देखिए तीखी बहस का ये वीडियो
चेपॉक में जडेजा और अश्विन के बीच शतकीय साझेदारी भी हो गई है। दोनों का जलवा देखने मिल रहा है। दोनों की साझेदारी भारत को मजबूती दे रही है। भारत का टॉप ऑर्डर बिखरने के बाद जिस तरह से जडेजा और अश्विन ने पारी संभाली है वह काबिल-ए-तारीफ है।
ASHWIN 🤝 JADEJA…!!!! – The Greatest duo of India in Tests at Asia. pic.twitter.com/aiY9S1HEpN — Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां भारत की शुरुआत काफी खराब रही। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। बांग्लादेश के हसन महमूद ने भारत को बड़े-बड़े झटके दिए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को सस्ते में ही पवेलियन लौटा दिया।