मुंबई इंडियंस को शिकस्त देकर आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स (फोटो- @IPL)
क्वालीफायर-2 के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर IPL 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब 3 जून को पंजाब किंग्स का रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खिताबी मुकाबला होगा। क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के लिए जीत के हीरो कप्तान श्रेयस अय्यर रहे। इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने इस स्कोर को एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने अहम मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया। वो 203 रनों के विशाल स्कोर का बचाव करने में नाकामयाब रहे। मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन अश्विनी कुमार और रीस टॉपली ने लुटाए। इन दोनों ने 13 से उपर की इकोनॉमी के साथ रन दिए। हांलाकि अश्निनी कुमार ने 2 विकेट लिए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला।
पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में जीताने का पूरा श्रेय कप्तान श्रेयस अय्यर को जाता है। वो मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करने आए और टीम को जीत दिलाने तक मैदान में बन रहे। उन्होंने 41 गेंदों पर 87 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.20 का रहा। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। अब वो तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया। वहीं, आईपीएल 2024 में उनकी कप्तानी में केकेआर चैंपियन बनी थी।
श्रेयस अय्यर के अलावा युवा बल्लेबाज में पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-2 के मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वढेरा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए। उनकी इस पारी से पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के द्वारा दिए गए 203 रन के स्कोर का पीछा करने में काफी मदद मिली। इसके अलावा जोश इंग्लिश ने 38, तो प्रियांश आर्या ने 20 रन की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस को 203 के स्कोर तक ले जाने में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए। वहीं, इतने ही 44 रन बनाने के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद ली। इसके बाद अंत में नमन धीर ने 200 से उपर के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या ने बनाए मात्र 15 रन, फिर भी बना डाला ये महारिकॉर्ड, MS Dhoni को छोड़ा पीछे
वहीं, पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने 2 विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 43 रन देकर हार्दिक पांड्या और नमन धीर को अपना शिकार बनाया। वहीं, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार व्यषक और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला। काइल जैमिसन ने तिलक वर्मा को 44 रन के स्कोर पर आउट किया। वहीं, शुरुआत में मार्कस स्टाइनिस ने रोहित शर्मा को आउट किया। वहीं, युदवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव को और विजयकुमार व्यषक ने जॉनी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया।
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबले से पहले बारिश ने दस्तक दी। जिसके बाद मैच में रुकावट आई। टॉस के बाद जैसे ही दोनों टीमें मुकाबले के तैयार थी और अंपायर भी मैदान पर आए, ठीक उसी वक्त बारिश शुरु हो गई। जिसके बाद 09:45 में मैच शुरु हुआ।