
विराट कोहली (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: मौजूदा समय में विराट कोहली आईपीएल के 18वें सीजन में धमाल मचा रहे हैं। वह आरसीबी के लिए धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। लेकिन, अब जो उन्हें लेकर खबर सामने आई है, उससे उनके फैंस काफी हैरान है। खबरें हैं कि कोहली ने 300 करोड़ रुपये की डील ठुकरा दी है।
दरअसल, विराट कोहली कई ब्रांड के चेहरे हैं। जहां से उनकी जमकर कमाई होती है। खासकर कोहली प्यूमा का चेहरा माना जाते है। लेकिन, अब उन्होंने इस ब्रांड के लिए काम करने से मना कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये बताया गया है कि विराट कोहली ने प्यूमा की 300 करोड़ की डील को ठुकरा दिया है और वह अब किसी और कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने वाले हैं।
आईपीएल 2025 में व्यस्त विराट कोहली इन दिनों मैदान पर तो अपना दम दिखा ही रहे हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी अपने बिजनेस में सक्रिय हैं। हाल ही में पता चला कि कोहली ने जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी PUMA के साथ अपना 8 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया है।
PUMA wanted to retain Virat Kohli and offered him a deal worth 300cr for the next 8 years, but he didn’t renew the contract. (TOI). pic.twitter.com/MxDfFowLe1 — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 11, 2025
कोहली और प्यूमा का यह सफर 2017 में शुरू हुआ था, जब इस दिग्गज कंपनी ने उस समय टीम इंडिया के कप्तान रहे विराट कोहली को 8 साल के लिए साइन किया था और बदले में 110 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम दी थी। अब 2025 में कोहली और प्यूमा की यह डील पूरी हो चुकी है और दोनों अलग हो चुके हैं।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह दिग्गज कंपनी कोहली के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट अगले 8 साल तक जारी रखना चाहती थी और इसके लिए उसने स्टार बल्लेबाज को 300 करोड़ रुपये की बड़ी डील भी ऑफर की थी। लेकिन विराट एक नया सफर शुरू करने का मन बना चुके थे और इसलिए उन्होंने प्यूमा के इस ऑफर को ठुकरा दिया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रिपोर्ट्स की मानें तो अब कोहली एक नई कंपनी एजिलिटास के साथ डील कर रहे हैं। खास बात यह है कि एजिलिटास की शुरुआत प्यूमा इंडिया और साउथ-ईस्ट एशिया के पूर्व एमडी अभिषेक गांगुली ने की है। कोहली ने कुछ साल पहले वन-एट नाम से अपना खुद का ब्रांड शुरू किया था। अब कोहली एजिलिटास के साथ हाथ मिलाकर अपने ब्रांड को और भी आगे बढ़ाना चाहते हैं।






