पृथ्वी शॉ (फोटो-सोशल मीडिया)
Prithvi Shaw Claims Sapna Gill Played ‘Woman Card’: डिंडोशी कोर्ट में भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव ने अभिनेत्री सपना गिल की ओर से दायर आपराधिक पुनरीक्षण आवेदन पर अपना विस्तृत जवाब दाखिल किया है। पृथ्वी शॉ ने इस याचिका को ‘झूठा और परेशान करने वाला’ करार देते हुए अदालत से इसे खारिज करने की मांग की है।
पृथ्वी शॉ का कहना है कि यह आवेदन उनकी सार्वजनिक छवि और सेलिब्रिटी स्टेटस का दुरुपयोग करते हुए उन्हें बदनाम करने और मानसिक रूप से परेशान करने के इरादे से दायर किया गया है। सपना गिल ने पृथ्वी शॉ के खिलाफ एक आपराधिक आवेदन दायर किया था। वहीं, सत्र न्यायालय में दाखिल अपने जवाब में पृथ्वी शॉ और आशीष यादव ने पूरी घटना का क्रमवार विवरण देते हुए आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
प्रतिवादियों के अनुसार, 15 फरवरी 2023 को रात करीब 1 बजे, वे सांताक्रूज इलाके में सहारा स्टार होटल के ‘मंसियन क्लब’ में डिनर कर रहे थे। इसी दौरान शोभित ठाकुर नामक व्यक्ति ने पृथ्वी शॉ से सेल्फी लेने का अनुरोध किया। शुरू में शॉ ने शिष्टाचारवश एक सेल्फी की अनुमति दी, लेकिन वह व्यक्ति कथित तौर पर नशे में था। बाद में उसने बार-बार कई सेल्फी लेने की जिद की और मना करने पर अभद्र व्यवहार करने लगा। इसके बाद क्लब के सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकाल दिया।
प्रतिवादियों का आरोप है कि डिनर के बाद जब वे अपनी बीएमडब्ल्यू कार से निकल रहे थे, तभी उसी व्यक्ति ने बेसबॉल स्टिक से कार की विंडशील्ड पर हमला किया। सुरक्षा के मद्देनजर पृथ्वी शॉ को तुरंत दूसरी गाड़ी में बैठाया गया।
जवाब में यह भी कहा गया है कि रास्ते में सपना गिल और उनके कुछ साथी उनका पीछा करते हुए ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पास पहुंचे। आरोप है कि सपना गिल कार से उतरकर गाली-गलौज करने लगीं और धमकी दी कि अगर 50 हजार रुपये नहीं दिए गए तो वह छेड़छाड़ का झूठा मामला दर्ज करा देंगी। इसके बाद वह वहां से चली गईं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के दौरान मायूस हो गए थे पृथ्वी शॉ, DC ने खरीदा तो ‘डिलीट’ करनी पड़ी इंस्टा स्टोरी
पृथ्वी शॉ और आशीष यादव ने अदालत में कहा कि सपना गिल एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हैं और उन्होंने प्रचार तथा पैसे ऐंठने के उद्देश्य से यह पूरा मामला गढ़ा। उनका दावा है कि सपना गिल की शिकायत उनके द्वारा पहले दर्ज कराई गई एफआईआर का जवाबी हमला (काउंटरब्लास्ट) है।
प्रतिवादियों के अनुसार, आशीष यादव ने 15 फरवरी 2023 की घटना को लेकर पहले ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन में धारा 143,148,149, 384, 427, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर सपना गिल और उनके दोस्त को गिरफ्तार भी किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद सपना गिल ने कथित तौर पर व्यक्तिगत प्रतिशोध के तहत पृथ्वी शॉ और उनके मित्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, सपना गिल की ओर से पेश वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने कहा, “पृथ्वी शॉ ने अदालत की फटकार के बाद आखिरकार अपना जवाब दाखिल किया है। पिछली सुनवाई में अदालत ने शॉ पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया था और चेतावनी दी थी कि अगली तारीख पर जवाब दाखिल नहीं करने पर जुर्माना दोगुना किया जाएगा। मंगलवार को दाखिल जवाब में एक भी ठोस सबूत नहीं है। इसके उलट, हमारी मुवक्किल ने सरकारी अस्पताल का मेडिकल सर्टिफिकेट पेश किया है, जो शॉ और उनके साथियों की ओर से मारपीट और छेड़छाड़ के आरोपों की पुष्टि करता है।”
वकील ने बताया कि मामले में अगली सुनवाई 31 मार्च को होगी, जिसमें न सिर्फ पृथ्वी शॉ के खिलाफ बल्कि सुप्रीम कोर्ट के ललिता कुमारी बनाम राज्य के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए एफआईआर दर्ज न करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी बहस की जाएगी। (आईएएनएस इनपुट के साथ)